{"_id":"625120f3d3ab893a4461d6d5","slug":"anupam-kher-amitabh-bachchan-neena-gupta-boman-irani-sarika-pose-for-selfie-fans-say-legends-in-a-frame","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Photo: अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता के साथ अनुपम खेर ने ली सेल्फी, परिणीति चोपड़ा ने किया ये कमेंट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Photo: अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता के साथ अनुपम खेर ने ली सेल्फी, परिणीति चोपड़ा ने किया ये कमेंट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sat, 09 Apr 2022 12:07 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
stars photo
- फोटो : इंस्टाग्राम
Link Copied
अनुपम खेर बॉलीवुड के शानदार अभिनेता हैं, जो फैंस के बीच अपनी एक्टिंग के लिए चर्चा में बने रहते हैं। अनुपम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर अपने चाहने वालों को खुश कर देते हैं। वहीं, अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी जैसे कलाकारों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिस पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।
Trending Videos
2 of 4
amitabh bachchan anupam kher
- फोटो : सोशल मीडिया
अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अनुपम खेर के साथ अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका दिखाई दे रही हैं। सभी सितारे कार में बैठे हुए हैं और अनुपम खेर सेल्फी ले रहे हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में इन सितारों ने अपनी मुस्कुराहट से ही फैंस को खुश कर दिया है। लुक की बात करे तो अनुपम खेर ने कॉरडरॉय जैकेट पहनी हुई है। अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी हुड्डी पहने हुए हैं। इसके अलावा, नीना गुप्ता ट्रेडिशनल आउटफिट में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
अनुपम खेर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अनुपम खेर ने इस तस्वीर के साथ प्यारा सा कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, 'आप दिन उतना ही अच्छा महसूस करे जितना खुशी के पलों की एक परफेक्ट सेल्फी लेने के लिए। जय हो।' अनुपम खेर द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही है। महज चार घंटे में इस तस्वीर को 78 हजार लोगों ने लाइक किया है और ये आंकड़ा बढ़ भी रहा है। वहीं, फैंस भी इस तस्वीर पर प्यार भी लुटा रहे हैं परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, 'आप सबको याद कर रही हूं जल्दी वापस आ जाओ।'
4 of 4
अनुपम खेर
- फोटो : सोशल मीडिया
इस तस्वीर को फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'खूबसूरत तस्वीर सर।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अमिताभ बच्चन के साथ वर्ल्ड बेस्ट एक्टर।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक फ्रेम में सभी दिग्गज।' इसके अलावा, एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया।' इसी तरह और भी यूजर्स इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि अनुपम खेर आखिरी बार फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। साथ ही अनुपम खेर की एक्टिंग ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।