पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग नुपुर का जमकर विरोध कर रहे हैं और उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, कई लोग नुपुर शर्मा के समर्थन में खड़े भी हुए हैं। कई सेलेब्स ने नुपुर शर्मा के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन का विरोध किया है, जिसमें कंगना रणौत और स्वरा भास्कर जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी नुपुर शर्मा के समर्थन में एक ट्वीट किया है, जिस पर भी विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद पर स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Nupur Sharma Controversy: गौतम गंभीर पर फूटा स्वरा भास्कर का गुस्सा, नुपुर शर्मा विवाद पर क्रिकेटर ने कही थी ये बात
क्या है गौतम गंभीर का ट्वीट
दरअसल, गौतम गंभीर ने नुपुर शर्मा के समर्थन में एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'जिसने माफी मांग ली है, उस महिला के खिलाफ पूरे देश में नफरत का माहौल है और उसको जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। इस मुद्दे पर तथाकथित ‘धर्मनरिपेक्ष उदारवादियों’ की चुप्पी एकदम अलग ही है।'
स्वरा ने गौतम के ट्वीट पर दिया जवाब
गौतम गंभीर के इस ट्वीट के स्वरा भास्कर ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'इनको बुल्डोजर की आवाज नहीं सुनाई पड़ रही लेकिन।' हालांकि, स्वरा के इस ट्वीट पर गौतम गंभीर का कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले भी स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने नुपुर शर्मा के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन का विरोध किया था।
स्वरा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, मैं इस बात से सहमत हूं। मुझे आशा है कि हम सभी समझदार लोगों को बीफ के नाम होने वाली मॉब लिंचिंग पर ऐसा ही खौफ महसूस होगा और जब राजस्थान के राजसमंद में कथित लव जेहाद के शक के आधार पर एक गरीब प्रवासी मजदूर को जिंदा जला दिया गया था। ये एक पुतला है वे असली लोग थे। हमारा डर पहचान पर आधारित नहीं होना चाहिए।‘