{"_id":"5d9a4cd48ebc3e93d76c53ac","slug":"pakistan-actress-qandeel-baloch-brother-arrested","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तानी एक्ट्रेस की हत्या में तीन साल बाद मिली बड़ी कामयाबी, ऐसे पकड़ा गया हत्यारा भाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
पाकिस्तानी एक्ट्रेस की हत्या में तीन साल बाद मिली बड़ी कामयाबी, ऐसे पकड़ा गया हत्यारा भाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mishra Mishra
Updated Mon, 07 Oct 2019 12:09 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
Qandeel Baloch
- फोटो : Social Media
Link Copied
पाकिस्तानी एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कंदील बलोच की साल 2016 में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। अपनी तस्वीरों और वीडियो से सुर्खियों में रहने वाली कंदील को पाकिस्तान की किम कार्दिशियां कहा जाता था। वह अक्सर बोल्ड तस्वीरों या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर सुर्खियों में बनी रहती थीं। हत्या के तीन साल बाद बलोच का फरार भाई इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Trending Videos
2 of 4
Qandeel Baloch
- फोटो : Social Media
डॉन न्यूज के मुताबिक, बलोच के भाई मोहम्मद आरिफ को हत्या के आरोप में फरार घोषित कर दिया गया था। एसएचओ महर बशीर ने बताया कि आरिफ को मुल्तान के मुजफ्फराबाद पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। आरिफ को बलोच की हत्या के मामले में फरार घोषित किया गया था। इस गिरफ्तारी से लगभग एक हफ्ते पहले पाकिस्तान की एक अदालत ने कंदील वसीम खान के एक अन्य भाई को अपनी बहन की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
कंदील बलोच सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थी।
- फोटो : Getty Images
अदालत ने कंदील के भाई मोहम्मद वसीम को उम्रकैद की सजा सुनाई जबकि उसके एक अन्य भाई असलम शाहीन, एक अन्य संबंधी हक नवाज और मौलवी अब्दुल कावी समेत अन्य सभी संदिग्धों को बरी कर दिया। इस मामले में कुल 35 गवाहों ने अपने बयान दर्ज करवाए थे।
4 of 4
कंदील बलोच
बलोच की 15 जुलाई 2016 को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के अगले दिन, बलोच के एक अन्य भाई मोहम्मद वसीम ने पुलिस के सामने कबूल कर लिया था कि उसने बलोच की हत्या की है क्योंकि सोशल मीडिया पर उसने आपत्तिजनक वीडियो और बयानों से 'बलोच' परिवार का नाम बदनाम कर दिया था। उसने यह भी कहा था कि सोशल मीडिया मॉडल होने के कारण उसकी बहन का चरित्र खराब था और उसे उसकी हत्या का कोई दुख नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।