मनोरंजन जगत में रिश्ते जितनी तेजी से बनते हैं उतनी ही तेजी से बिखर भी जाते हैं। कभी-कभी सितारों की जिंदगी में इतनी उथल-पुथल मच जाती है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है। हालांकि, माता-पिता के रिश्ते के टूटने का दर्द अक्सर बच्चों को झेलना पड़ता है और इसका उनके जीवन पर काफी गहरा प्रभाव देखा जाता है। हाल ही में श्वेता तिवारी ने अपने हिंसक रिश्ते पर चर्चा की। साथ ही इसका बेटी पलक तिवारी की परवरिश पर क्या असर पड़ा इसका खुलासा भी करती नजर आईं। आइए कुछ ऐसे ही चर्चित स्टारकिड्स की सूची पर गौर फरमा लेते हैं जिन्होंने माता-पिता के अलगाव का दर्द झेला है-
Starkids: पलक तिवारी से लेकर शाहिद कपूर तक, इन सितारों ने नन्ही उम्र में झेला माता-पिता के अलगाव का दर्द
श्वेता तिवारी ने हाल ही में बताया कि कैसे वह अपनी अपमानजनक शादियों और तलाक के कारण पलक तिवारी के बचपन को लेकर चिंतित थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'पलक जब मुझे उस दौर में देखती थी तो मैं अक्सर सोचती थी कि उसका बचपन कैसा होगा। किसी तरह, उसने हर चीज को सकारात्मक रूप से लिया और खुद को अलग तरीके से ढाला।' श्वेता तिवारी ने आगे कहा, 'मेरी परवरिश का काम और उसकी खुद की संवेदनशीलता ज्यादा है। वह खुद एक शक्तिशाली लड़की है, वह समझ गई है कि अगर आप खुद को हल्के में नहीं लेंगे तो कोई भी इसे हल्के में नहीं लेगा। कोई आपकी मदद नहीं करेगा। यदि आपको कोई समस्या है तो आपको उसे स्वयं ही सुलझाना होगा।'
सारा अली खान बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं। अब तक वह कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं, उनके भाई इब्राहिम भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह हैं। दोनों बहुत छोटे थे जब उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था। बता दें कि सैफ ने बाद में करीना कपूर से शादी कर ली थी। इस शादी से उनके दो बच्चे तैमूर और जेह है।
Nikkhil Advani-John Abraham: 17 साल पहले बंद हो गई थी जॉन और निखिल की बातचीत, मुंबई से भाग गए थे निर्देशक
बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर का नाम भी इस सूची में शुमार है। शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले इस अभिनेता ने भी माता-पिता के अलगाव का दर्द झेला है। पंकज और निलिमा के तलाक के वक्त शाहिद कपूर बेहद छोटे थे। पंकज से रिश्ता खत्म होने के बाद शाहिद की मां ने दूसरी शादी रचा ली थी।
Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती ने कथित प्रेमी निखिल के साथ लिया बाइक राइड का मजा, वीडियो वायरल, हुईं ट्रोल
अर्जुन कपूर, बोनी कपूर और मोना शोरी के बेटे हैं। बोनी की गिनती बॉलीवुड के अनुभवी फिल्म निर्माताओं में होती है। उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। बोनी ने अपनी जिंदगी में श्रीदेवी की एंट्री के बाद पत्नी मोना को तलाक दे दिया था। इसका अर्जुन की जिंदगी पर काफी गहरा और बुरा असर पड़ा था। कुछ रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया है कि जब अर्जुन स्कूल में थे तो उनके दोस्त उन्हें उनके माता-पिता के तलाक को लेकर ताना मारा करते थे।