अभिनेता प्रियांशु पैन्यूली इन दिनों अपनी आगामी सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि यह सीरीज उनके लिए एक बहुत बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इससे पहले भी प्रियांशु निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ काम करने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाया। इस सीरीज के सिलसिले में अभिनेता प्रियांशु पैन्यूली ने ‘अमर उजाला’ से खास बातचीत की।
{"_id":"650e9779e5b29456aa098a7f","slug":"priyanshu-painyuli-interview-actor-praised-vishal-bhardwaj-and-given-biggest-update-on-web-series-mirzapur-3-2023-09-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Priyanshu Painyuli Interview: ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज पर प्रियांशु का बड़ा खुलासा, बोले, विशाल सर का जवाब नहीं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Priyanshu Painyuli Interview: ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज पर प्रियांशु का बड़ा खुलासा, बोले, विशाल सर का जवाब नहीं
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sat, 23 Sep 2023 01:14 PM IST
सार
प्रियांशु पैन्यूली इन दिनों अपनी आगामी सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसी बीच उन्होंने विशाल भारद्वाज की तारीफ करते हुए बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की रिलीज पर बड़ा अपडेट साझा किया है।
विज्ञापन

प्रियांशु पैन्यूली-मिर्जापुर 3
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Trending Videos

प्रियांशु पैन्यूली
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ में विशाल भारद्वाज के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
शुरू से मेरा सपना विशाल भारद्वाज के साथ काम करने का रहा हैं। मैं उनकी फिल्मों और संगीत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। पहली मुलाकात उनसे तब हुई थी जब हम साथ में सलमान रुश्दी की किताब ‘मिडनाइट चिल्ड्रेन’ पर एक प्रोजेक्ट करने वाले थे। लेकिन वह शो शुरू नहीं हो पाया। काफी समय के बाद 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' लिए उनके ऑफिस से कॉल आया। मेरा ऑडिशन उनको पसंद आया। और, सीरीज में बहुत ही एक रंगीन किस्म का किरदार निभाने का मौका दिया। विशाल सर ने ‘सुपर हीरो भावेश जोशी’ में भी मेरे किरदार को पसंद किया था। उनका कहानी कहने का अंदाज बेहतरीन है। मुझे लगता है कि विशाल भारद्वाज एक तरफ और बाकी पूरी इंडस्ट्री एक तरफ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रियांशु पैन्यूली
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' का ये किरदार है क्या?
इस सीरीज में मैं सीताराम बिष्ट की भूमिका निभा रहा हूं। वह बहुत ही रंगीन किरदार है। हिमाचल कुल्लू मनाली का एक स्थानीय पत्रकार है। जब उसे एक मर्डर केस मिलता है तो उसको लगता है इससे जुड़कर वह राष्ट्रीय स्तर का पत्रकार बन जाएगा। इस सीरीज में जासूस की भूमिका वामिका गब्बी निभा रही हैं। इस किरदार को निभाने के लिए मैने बहुत सारे पत्रकारों के वीडियो यूट्यूब पर देखे। स्थानीय लोगों से बात करके बोलने के तौर तरीके सीखे। सीताराम बिष्ट के कई शेड्स हैं। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक, लारा दत्ता, नीना गुप्ता, पाओली दाम और चंदन रॉय सान्याल जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम करने का मौका मिला। ये भी अलग ही अनुभव रहा।
Varun Dhawan: कीर्ति सुरेश के साथ ऑटोरिक्शा की सवारी का आनंद उठाते नजर आए वरुण धवन, देखें वीडियो
Varun Dhawan: कीर्ति सुरेश के साथ ऑटोरिक्शा की सवारी का आनंद उठाते नजर आए वरुण धवन, देखें वीडियो

प्रियांशु पैन्यूली
- फोटो : सोशल मीडिया
नसीरुद्दीन का तो पूरा परिवार इस सीरीज में काम कर रहा है..
हां, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक के अलावा उनके बेटे विवान शाह और इमाद शाह भी इस सीरीज में खास किरदार निभा रहे हैं। नसीर सर की फिल्में बचपन से ही देखते आए हैं। उनके बहुत सारे नाटक भी मैने देखे हैं। लेकिन मुलाकात पहली बार इस सीरीज की शूटिंग के दौरान ही हुई। वह जब अपने किरदार में आते हैं तो उनको देखकर थोड़ी सी घबराहट हो ही जाती है। लेकिन, वह बिल्कुल भी दिखावा नहीं करते। काम के प्रति उनका समर्पण सीखने वाली चीज है। उनके भाव देखकर भी बहुत कुछ सीखने को मिला।
Parineeti-Raghav wedding Live: शादी में शिरकत करने उदयपुर पहुंचीं बहन शिवानी, ये सितारे भी होंगे शामिल
Parineeti-Raghav wedding Live: शादी में शिरकत करने उदयपुर पहुंचीं बहन शिवानी, ये सितारे भी होंगे शामिल
विज्ञापन

रॉक ऑन 2
- फोटो : सोशल मीडिया
और, पहली फिल्म 'रॉक ऑन 2' में ब्रेक कैसे मिला?
थियेटर में काम करने के दौरान बहुत सारी फिल्मों के ऑफर आए। मेरी सोच शुरू से ही रही है कि फिल्म में भले ही छोटा सा किरदार हो लेकिन फिल्म की कहानी का वह एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। 'रॉक ऑन 2' के लिए कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी ने मुझे बुलाया और किरदार के बारे में बताया तो मुझे बहुत ही दिलचस्प किरदार लगा। इस फिल्म में खुद को साबित करने का मौका मिल रहा था। बड़ी फिल्म थी, फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल जैसे बड़े स्टार के बीच कुछ अलग करने का मौका मिला रहा था। इस फिल्म में मैंने श्रद्धा कपूर के भाई राहुल शर्मा का किरदार निभाया था।
Kangana Ranaut: कंगना रणौत के खालिस्तानी पोस्ट पर छिड़ा विवाद, अभिनेत्री ने वापस से ट्रोल्स को लिया आड़े हाथ
Kangana Ranaut: कंगना रणौत के खालिस्तानी पोस्ट पर छिड़ा विवाद, अभिनेत्री ने वापस से ट्रोल्स को लिया आड़े हाथ