{"_id":"64973588fdab9d2ac906c6ae","slug":"raghubir-yadav-birthday-special-know-about-panchayat-actor-career-and-personal-life-here-in-detail-read-2023-06-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raghubir Yadav Birthday: दसवीं में फेल होने के बाद घर से भाग गए थे रघुबीर, फिर ऐसे बने 'पंचायत' के प्रधानजी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raghubir Yadav Birthday: दसवीं में फेल होने के बाद घर से भाग गए थे रघुबीर, फिर ऐसे बने 'पंचायत' के प्रधानजी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Sun, 25 Jun 2023 04:07 PM IST
विज्ञापन
रघुबीर यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता रघुबीर यादव आज यानी 25 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। रघुबीर का का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। एक्टर ने साल 1985 में आई फिल्म 'मैसी साहब' से सिनेना की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद साल 1988 में फिल्म मेकर मीरा नायर की सलाम बॉम्बे में नजर आए। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया है। रघुबीर न सिर्फ फिल्मों, बल्कि प्ले में भी एक्टिव हैं। एक्टर 70 प्ले और 2500 से अधिक शो कर चुके हैं।
Trending Videos
रघुबीर यादव
- फोटो : Social media
अभिनेता एक्टिंग ही नहीं सिंगिंग में भी माहिर हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वह रात को कव्वाली सुनने के लिए घर से चुपके से भाग जाया करते थे। इतना ही नहीं रघुबीर पढ़ाई में अच्छे नहीं थे। घरवालों ने 10वीं के बाद उन्हें साइंस दिला दी थी, जिसके बाद वह फेल हो गए । फेल होने के बाद दोस्त के कहने पर वह घर से भाग गए थे। भागने के बाद उन्होंने ढाई रुपए में नाटक कंपनी में काम किया। एक्टर के मुताबिक वह घर से दो तीन बार भाग चुके हैं, जब पैसे खत्म हो जाते थे वह घर वापस लौट आते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रघुबीर यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
एक्टिंग की दुनिया में रघुबीर को पहचान टीवी सीरियल मुंगेरी लाल के हसीन सपनों से मिली। साल 1990 में यह टीवी शो दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ करता था। इसके बाद वह सीरियल मुल्ला नसीरुद्दीन में नजर आए। फिल्मों में रघुबीर यादव ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था। दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ गहरी दोस्ती थी। दोनों ने फिल्म सलाम बॉम्बे में एक साथ काम किया था।
रघुबीर यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद एक्टर आमिर खान स्टारर फिल्म लगान का भी हिस्सा रहे। इस फिल्म में उन्होंने 'भूरा' का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। अभिनेता फिल्मों में ही नहीं ओटीटी पर भी छा गए। पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' में उन्होने 'प्रधानजी' की भूमिका निभाई। सीरीज में उनके किरदार की काफी सराहना हुई।
विज्ञापन
रघुबीर यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
रघुबीर यादव की निजी जिंदगी की बात करे तो उनके जीवन में काफी उतार चढ़ाव आए। साल 1988 में उन्होंने पूर्णिमा से शादी रचाई थी। शादी के 32 साल बाद उनकी पत्नी ने इनपर कई आरोप लगाए और दोनो का तलाक हो गया।
यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra: 'शादी के बाद कैसी चल रही जिंदगी?' पैपराजी के सवाल पर परिणीति ने यूं दी प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra: 'शादी के बाद कैसी चल रही जिंदगी?' पैपराजी के सवाल पर परिणीति ने यूं दी प्रतिक्रिया