सब्सक्राइब करें

पांच खबरें: राज ठाकरे की पार्टी ने अमिताभ बच्चन के बंगले पर लगाए पोस्टर और राजू सपते सुसाइड केस में आरोपी गिरफ्तार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपाली श्रीवास्तव Updated Fri, 16 Jul 2021 12:18 AM IST
विज्ञापन
Raj Thackeray MNS Pratiksha For Amitabh Bachchan's Help In Widening Road And Raju Sapte Suicide Case: Maharashtra Police Arrested Main Accused
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर पोस्टर और राजू सपते - फोटो : सोशल मीडिया
loader
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने घर 'प्रतिक्षा' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में उनके घर के बाहर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पोस्टर लगाए हैं। साथ ही अभिनेता से 'बड़ा दिल' दिखाने की अपील की है। मालूम हो कि ये पोस्टर सड़क के चौड़ीकरण को लेकर लगाया गए हैं। ये पोस्टर बुधवार रात को नायक के घर पर चिपकाए गए हैं। मनसे के इस पोस्टर में लिखा गया है कि वे सड़क को चौड़ा करने में मदद करने के लिए उनके बड़े दिल (प्रतीक्षा) का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन इसके लिए अपने बंगले का एक हिस्सा छोड़ देंगे। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पहले बच्चन को एक कथित अवैध निर्माण के कारण उनके घर के एक हिस्से को गिराए जाने के संबंध में नोटिस भेजा था, जो कांग्रेस पार्षद के वकील ट्यूलिप ब्रायन मिरांडा द्वारा इस मुद्दे को लाए जाने के बाद उनके सामने सड़क को बाधित कर रहा था।

विवाद: राज ठाकरे की पार्टी ने अमिताभ बच्चन के बंगले पर लगाए पोस्टर, लिखा- बड़ा दिल दिखाएं बिग बी
Trending Videos
Raj Thackeray MNS Pratiksha For Amitabh Bachchan's Help In Widening Road And Raju Sapte Suicide Case: Maharashtra Police Arrested Main Accused
राजू सपते - फोटो : सोशल मीडिया
प्रख्यात कला निर्देशक राजू सपते को आत्महत्या के लिए उकसाने/बाध्य करने के मामले में नामजद मुख्य अभियुक्त राकेश मौर्या को महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। सपते अपने घर पर 2 जुलाई को फंदे से लटकते पाए गए थे। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपना एक वीडियो रिकॉर्ड करके अपने साथियों को भेज दिया था। राजू सपते की पत्नी की शिकायत पर इस मामले में वाकड पुलिस थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले में राकेश को मिलाकर पुलिस अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुकदमे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (एफडब्लूआईसीई) के दो बड़े नेताओं को भी नामजद किया गया है। मामले में आरोपित समेत सभी अभियुक्तों पर मकोका लगाए जाने की मांग को लेकर पिंपरी चिंचवजड के पुलिस आयुक्त के साथ मजदूर नेताओं की बीते दिन ही मुलाकात हुई थी।

राजू सपते सुसाइड केस: गृहमंत्री के निर्देश से महाराष्ट्र पुलिस हरकत में, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
Raj Thackeray MNS Pratiksha For Amitabh Bachchan's Help In Widening Road And Raju Sapte Suicide Case: Maharashtra Police Arrested Main Accused
सोनू सूद - फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कोरोना काल में उन्होंने जरूरतमंदो की हर मुमकिन मदद की और लोगों के मसीहा कहलाए। लेकिन इस बार खुद सोनू के लिए परेशानियां खड़ी हो गई हैं। दरअसल, बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) ने सोनू के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बीएमसी का आरोप है कि अभिनेता ने जुहू स्थित अपनी छह मंजिला आवासीय इमारत को होटल में तब्दील किया है। साथ ही बिल्डिंग में अनाधिकृत निर्माण करवाने का भी आरोप लगाया है। 

सोनू सूद की बढ़ीं मुश्किलें: बीएमसी ने आवासीय भवन को होटल बनाने का लगाया आरोप, भेजा नोटिस
 
Raj Thackeray MNS Pratiksha For Amitabh Bachchan's Help In Widening Road And Raju Sapte Suicide Case: Maharashtra Police Arrested Main Accused
मुनमुन दत्ता - फोटो : सोशल मीडिया
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने खुद दी है। मुनमुन दत्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दो स्टोरी साझा की हैं। इन पोस्ट के जरिए मुनमुन दत्ता ने बताया है कि लिंक्डइन पर उनके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाया गया है, जबकि वह कभी भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं आई हैं। मुनमुन दत्ता ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरा लिंक्डइन पर कोई प्रोफाइल नहीं है। यदि आप लिंक्डइन में मेरे नाम से किसी के साथ बातचीत कर रहे हैं तो आप 100% एक धोखेबाज से बात कर रहे हैं।' 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: 'यदि आप मेरे नाम से बात कर रहे हैं तो फ्रॉड है', फेक अकाउंट से परेशान 'बबीताजी' की अपील
विज्ञापन
Raj Thackeray MNS Pratiksha For Amitabh Bachchan's Help In Widening Road And Raju Sapte Suicide Case: Maharashtra Police Arrested Main Accused
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बीते दिनों अपने पिता के साथ कानूनी मामले को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहीं। ब्रिटनी ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कंजरवेटरशिप से मुक्त होने के लिए ब्रिटनी ने कई बयान दिए थे। यहां तक कि यह खबरें भी आई थीं कि ब्रिटनी यह केस हार गई हैं और उन्हें कंजरवेटरशिप से मुक्ति नहीं मिली है। इसी बीच अब इस मामले में एक और कड़ी जुड़ती नजर आ रही है। अब ब्रिटनी को इस केस में थोड़ी राहत मिल गई है। दरअसल, ब्रिटनी को अब अपना वकील खुद चुनने का अधिकार मिल गया है। लॉस एंजिल्स के एक जज ने कहा है कि कंजरवेटरशिप को खत्म करने की लड़ाई में ब्रिटनी अब अपना वकील खुद चुन सकती हैं।

ब्रिटनी स्पीयर्स को राहत: 'कंजरवेटरशिप' मामले में अपना वकील चुनने का मिला अधिकार
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed