सब्सक्राइब करें

Rajesh Khanna Birth Anniversary: दर्शकों को आज भी याद हैं राजेश खन्ना के डायलॉग्स, मिलते हैं जिंदगी के सबक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sun, 29 Dec 2024 08:30 AM IST
सार

मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना की आज जयंती (29 दिसंबर 1942) है। बॉलीवुड में वह पहले सुपरस्टार कहलाए। राजेश खन्ना की फिल्में तो दर्शकों को भाती हैं, साथ ही उनकी फिल्मों के कई डायलॉग्स भी खूब मशहूर हुए। जानिए, ऐसे ही कुछ खास डायलॉग्स के बारे में। 
 

विज्ञापन
Rajesh Khanna Birth Anniversary Actor Famous Dialogues In Bollywood Films
राजेश खन्ना - फोटो : अमर उजाला

राजेश खन्ना की फिल्में सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन नहीं करती थीं, उनमें ऑडियंस के लिए संदेश भी हुआ करते थे। इसके अलावा अभिनेता की कई फिल्मों के डायलॉग्स भी खूब मशहूर हुए, इन डायलॉग्स में भी दर्शकों को जिंदगी के लिए गहरे सबक दिए गए हैं। जानिए, ऐसे ही कुछ खास डायलॉग्स के बारे में।   

Trending Videos
Rajesh Khanna Birth Anniversary Actor Famous Dialogues In Bollywood Films
फिल्म 'आनंद' का डायलॉग - फोटो : अमर उजाला

फिल्म आनंद (1971) में राजेश खन्ना ने एक बीमार व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिसे पता है कि वह जल्द मर जाएगा लेकिन वह जिंदादिली से जिंदगी को जीता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी अभिनय किया था। इस फिल्म के अधिकतर डायलॉग्स फेमस रहे हैं। लेकिन सबसे मशहूर डायलॉग ये है- 'बाबू मोशाय.. जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ है जहांपना…इसे न तो आप बदल सकते हैं न मैं.. हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियां हैं जिनकी डोर ऊपर वाले की उंगलियों में बंधी है।' यह डायलॉग राजेश खन्ना का किरदार आनंद, अमिताभ बच्चन के किरदार से कहता है। आज भी यह डायलॉग दर्शकों के मन में बसा हुआ है क्योंकि इसमें जिंदगी को जीने का गहरा सबक छिपा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rajesh Khanna Birth Anniversary Actor Famous Dialogues In Bollywood Films
फिल्म 'आराधना' का डायलॉग - फोटो : अमर उजाला

फिल्म आराधना (1969) में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इस फिल्म का एक डायलॉग्स बहुत ही मशहूर है, जो इस तरह से है- ‘एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है और एक छोटी सी मुलाकात जीवन भर का साथ बन सकती है।’ यह डायलॉग फिल्म का हीरो, हीरोइन से कहता है।

Twinkle Khanna: राजेश खन्ना की बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी, ट्विंकल खन्ना की मां का भी फिल्मों से गहरा नाता 

Rajesh Khanna Birth Anniversary Actor Famous Dialogues In Bollywood Films
फिल्म 'अमर प्रेम' का डायलॉग - फोटो : अमर उजाला

फिल्म ‘अमर प्रेम (1972)’ का ‘पुष्पा, मुझसे ये आंसू नहीं देखे जाते, आई हेट टियर्स’ डायलॉग तो राजेश खन्ना की पहचान का अहम हिस्सा बन गया। आज भी जब राजेश खन्ना का नाम सुनाई पड़ता है तो ‘आई हेट टियर्स’ वाला डायलॉग ही सबसे पहले दर्शकों के मन में आता है। 

Rajesh Khanna Birth Anniversary: राजेश खन्ना के नाम हैं एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान 

विज्ञापन
Rajesh Khanna Birth Anniversary Actor Famous Dialogues In Bollywood Films
फिल्म 'बावर्ची' का डायलॉग - फोटो : अमर उजाला

फिल्म ‘बावर्ची (1972)’ राजेश खन्ना की एक शानदार फिल्म रही। इसमें भी जिंदगी के लिए बहुत से सबक हैं। एक डायलॉग इस फिल्म का है-‘किसी बड़ी खुशी के इंतजार में, हम ये छोटी-छोटी खुशियों के मौके खो देते हैं।’ यह डायलॉग जब राजेश खन्ना फिल्म में कहते हैं, तो लगता है कि दर्शकों को जिंदगी जीने का कारगर मंत्र दे रहे हैं।  

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed