{"_id":"69510e216603260eed08a25e","slug":"rajesh-khanna-birth-anniversary-from-anand-to-amar-prem-aradhana-kati-patang-his-10-popular-movies-character-2025-12-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"‘आनंद’ से लेकर ‘अमर प्रेम तक’, राजेश खन्ना की वो 10 फिल्में जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
‘आनंद’ से लेकर ‘अमर प्रेम तक’, राजेश खन्ना की वो 10 फिल्में जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आराध्य त्रिपाठी
Updated Mon, 29 Dec 2025 07:15 AM IST
सार
Rajesh Khanna Birth Anniversary: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की आज 83वीं जयंती है। इस मौके पर जानिए उनकी प्रमुख दस फिल्मों और किरदारों के बारे में…
मौजूदा वक्त में किसी हीरो के लिए दीवानगी सिर्फ सेल्फी और ऑटोग्राफ तक सीमित रह गई है। लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसा कलाकार था जिसके लिए लड़कियां इस कदर दिवानी थीं कि उसके नाम का सिंदूर लगाती थीं। तो वहीं कुछ उस स्टार की फोटो के साथ ही साथ फेरे लेती थीं। यही नहीं उस एक्टर के नाम पर न जाने कितने भिखारी भीख मांगते थे। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते थे। वहीं फिल्म के सेट पर उनके किस्से आज भी लोगों को सुनाए जाते हैं। ये कलाकार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना हैं। आज राजेश खन्ना की 83वीं जयंती है। राजेश खन्ना एक अभिनेता के अलावा फिल्म प्रोड्यूसर और राजनेता भी रहे हैं।
'ऊपर आका, नीचे काका' राजेश खन्ना के लिए ये कहावत काफी मशहूर थी। भारत के पहले सुपरस्टार का तमगा पाने वाले राजेश खन्ना के नाम बतौर हीरो लगातार 17 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है। उन्होंने पांच फिल्मफेयर अपने नाम किए। जबकि साल 2013 में उन्हें भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत देश के तीसरे सर्वोच्च सम्मान पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया है। 1966 में फिल्म ‘आखिरी खत’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजेश खन्ना ने अपने चार दशक से भी लंबे करियर में सफलता के शिखर से लेकर डाउनफॉल तक देखा। 18 जुलाई 2012 को 69 साल की उम्र में इस सुपरस्टार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आज जयंती के मौके पर जानते हैं राजेश खन्ना की 10 ऐसी फिल्मों और किरदारों के बारे में, जिन्होंने उन्हें बनाया बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार…
Trending Videos
2 of 11
राजेश खन्ना
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
राज (कुमार या सुनील)
‘राज’ फिल्म साल 1967 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ बबीता प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। यह एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 11
राजेश खन्ना
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
आराधना (अरुण वर्मा और सूरज वर्मा)
राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर स्टारर ‘आराधना’ राजेश खन्ना की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी आज भी लोगों को पसंद है। इस फिल्म से राजेश खन्ना बॉलीवुड के नए स्टार बन गए थे। इसके बाद ही उन्होंने लगातार 17 हिट फिल्में दीं। इस फिल्म को 17वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था।
4 of 11
राजेश खन्ना और मुमताज
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
दो रास्ते (सत्यन प्रसाद गुप्ता)
राज खोसला द्वारा निर्देशित ‘दो रास्ते’ साल 1969 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ मुमताज, बलराज साहनी, कामिनी कौशल और प्रेम चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म ने राजेश खन्ना की पॉपुलर्टी में अहम भूमिका निभाई। आप इस फिल्म को आज भी एजॉय कर सकते हैं।
विज्ञापन
5 of 11
राजेश खन्ना
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
सच्चा झूठा (भोला और रंजीत कुमार)
राजेश खन्ना साल 1969 में चोरी पर आधारित एक शानदार फिल्म लेकर आए थे ‘सच्चा झूठा’। फिल्म में राजेश खन्ना ने डबल रोल निभाया था। यह फिल्म आज भी उतनी ही पसंद की जाती है। फिल्म में राजेश खन्ना के साथ विनोद खन्ना और मुमताज भी प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में राजेश खन्ना के अभिनय को जमकर सराहा गया था और बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उनके नाम रहा था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।