{"_id":"687952b29e1186e8e702a94b","slug":"rajesh-khanna-death-anniversary-known-as-the-first-superstar-of-hindi-cinema-his-personal-professional-life-2025-07-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना, जानिए उनकी फिल्म के सेट के मशहूर किस्से","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे राजेश खन्ना, जानिए उनकी फिल्म के सेट के मशहूर किस्से
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 18 Jul 2025 07:09 AM IST
सार
Rajesh Khanna Death Anniversary: राजेश खन्ना के सेट से जुड़े कई दिलचस्प किस्से आज भी बॉलीवुड में मशहूर हैं। ये किस्से उनके स्टारडम, उनकी कार्यशैली और उनके व्यक्तित्व को दर्शाते हैं। आइए, जानते हैं उनके सेट से उनके मजेदार किस्से...
विज्ञापन
राजेश खन्ना
- फोटो : X
राजेश खन्ना, जिन्हें प्यार से "काका" कहा जाता है, हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे। उनका जादू ऐसा था कि 60 और 70 के दशक में उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ती थी। आज उनकी पुण्यतिथि पर जानिए उनकी फिल्मों के सेट के दिलचस्प किस्से।
Trending Videos
राजेश खन्ना
- फोटो : X
राजेश खन्ना का जन्म और शादी
राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। उनका असली नाम जतिन खन्ना था। उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे और मुंबई से पूरी की। राजेश खन्ना की शादी 1973 में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से हुई, जो उस समय सिर्फ 16 साल की थीं। दोनों की दो बेटियां हैं, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। कथित तौर पर राजेश का अभिनेत्री अंजू महेंद्रू के साथ भी रिश्ता चर्चा में रहा।
राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। उनका असली नाम जतिन खन्ना था। उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे और मुंबई से पूरी की। राजेश खन्ना की शादी 1973 में अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से हुई, जो उस समय सिर्फ 16 साल की थीं। दोनों की दो बेटियां हैं, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। कथित तौर पर राजेश का अभिनेत्री अंजू महेंद्रू के साथ भी रिश्ता चर्चा में रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजेश खन्ना
- फोटो : X
राजेश खन्ना का करियर
राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1966 में फिल्म "आखिरी खत" से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान 1969 में "आराधना" से मिली, जिसमें उनके रोमांटिक अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद "आनंद", "कटी पतंग", "सफर", "हाथी मेरे साथी" और "बावर्ची" जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। 1969 से 1971 तक उन्होंने लगातार 15 से ज्यादा सुपरहिट फिल्में दीं, जो एक रिकॉर्ड है। उनके डायलॉग और गाने, जैसे "बाबू मोशाय" और "मेरे सपनों की रानी", आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1966 में फिल्म "आखिरी खत" से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान 1969 में "आराधना" से मिली, जिसमें उनके रोमांटिक अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद "आनंद", "कटी पतंग", "सफर", "हाथी मेरे साथी" और "बावर्ची" जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। 1969 से 1971 तक उन्होंने लगातार 15 से ज्यादा सुपरहिट फिल्में दीं, जो एक रिकॉर्ड है। उनके डायलॉग और गाने, जैसे "बाबू मोशाय" और "मेरे सपनों की रानी", आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
राजेश खन्ना
- फोटो : X
सेट पर देर से आने की आदत
राजेश खन्ना अपनी फिल्मों के लिए जितने मशहूर थे, उतने ही अपनी देर से आने की आदत के लिए भी जाने जाते थे। एक बार फिल्म "आखिरी खत" की शूटिंग के दौरान, जो उनकी पहली रिलीज फिल्म थी, सुबह 8 बजे का समय तय किया गया था। लेकिन राजेश खन्ना 11 बजे सेट पर पहुंचे। इस देरी के कारण उन्हें सेट पर डांट भी पड़ी। लेकिन काका ने बड़े बेबाकी से जवाब दिया, "मैं अपनी लाइफस्टाइल किसी के लिए नहीं बदलूंगा।" यह जवाब सुनकर सेट पर मौजूद लोग हैरान रह गए।
राजेश खन्ना अपनी फिल्मों के लिए जितने मशहूर थे, उतने ही अपनी देर से आने की आदत के लिए भी जाने जाते थे। एक बार फिल्म "आखिरी खत" की शूटिंग के दौरान, जो उनकी पहली रिलीज फिल्म थी, सुबह 8 बजे का समय तय किया गया था। लेकिन राजेश खन्ना 11 बजे सेट पर पहुंचे। इस देरी के कारण उन्हें सेट पर डांट भी पड़ी। लेकिन काका ने बड़े बेबाकी से जवाब दिया, "मैं अपनी लाइफस्टाइल किसी के लिए नहीं बदलूंगा।" यह जवाब सुनकर सेट पर मौजूद लोग हैरान रह गए।
विज्ञापन
राजेश खन्ना
- फोटो : X
श्रीनगर में बी.आर. चोपड़ा का इंतजार
एक बार मशहूर निर्माता-निर्देशक बी.आर. चोपड़ा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए श्रीनगर में सेट लगाकर राजेश खन्ना का इंतजार कर रहे थे। पूरी यूनिट और उनके प्रशंसक भी उनके आने के इंतजार में थे। लेकिन राजेश खन्ना तय समय पर नहीं पहुंचे। एक दिन, दो दिन, और फिर तीसरे दिन भी वे नहीं आए। आखिरकार, उनका बावर्ची गोपाल बिजनेस क्लास के टिकट पर श्रीनगर पहुंचा और उसने संदेश दिया कि "काकाजी की तबीयत खराब है, इसलिए वे शूटिंग पर नहीं आ सकते।" यह सुनकर बी.आर. चोपड़ा परेशान हो गए।
एक बार मशहूर निर्माता-निर्देशक बी.आर. चोपड़ा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए श्रीनगर में सेट लगाकर राजेश खन्ना का इंतजार कर रहे थे। पूरी यूनिट और उनके प्रशंसक भी उनके आने के इंतजार में थे। लेकिन राजेश खन्ना तय समय पर नहीं पहुंचे। एक दिन, दो दिन, और फिर तीसरे दिन भी वे नहीं आए। आखिरकार, उनका बावर्ची गोपाल बिजनेस क्लास के टिकट पर श्रीनगर पहुंचा और उसने संदेश दिया कि "काकाजी की तबीयत खराब है, इसलिए वे शूटिंग पर नहीं आ सकते।" यह सुनकर बी.आर. चोपड़ा परेशान हो गए।