{"_id":"62f17d930cd06c16be71669d","slug":"raksha-bandhan-box-office-collection-prediction-akshay-kumar-film-release-date-cast-crew-story-advance-booking","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raksha Bandhan: बहनों का प्यार लगाएगा अक्षय की नैया पार, एडवांस बुकिंग की कमाई समेत जानिए सारी डिटेल्स","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raksha Bandhan: बहनों का प्यार लगाएगा अक्षय की नैया पार, एडवांस बुकिंग की कमाई समेत जानिए सारी डिटेल्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Wed, 10 Aug 2022 10:14 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
रक्षा बंधन
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
अभिनेता अक्षय कुमार इस समय अपनी आगामी फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वह इस फिल्म का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं और अलग-अलग शहरों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। जिसे देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि जब से 'भूल-भूलैया 2' सफल हुई है तब से बॉलीवुड सितारों ने अपने प्रचार का तरीका बदला है। सभी स्टार्स कार्तिक आर्यन की तरह अलग-अलग शहरों में फैंस के बीच जाकर फिल्मों का प्रमोशन कर रहे है। इसी क्रम में अभिनेता अजय कुमार भी अपनी ऑनस्क्रीन बहनों शॉपिंग तक करवाते नजर आ रहे हैं। फिलहाल जानते हैं कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में की कितनी कमाई और क्या बहनों का प्यार लगा पाएगा अक्षय की नैया पार।
Trending Videos
2 of 4
रक्षा बंधन की अभिनेत्रियां
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म की स्टार कास्ट
अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले दोनों फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में नजर आए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा अक्षय की चार बहनें इस फिल्म में नजर आएंगी, जिनका नाम सादिया खतीब ऐ, स्मृति श्रीकांत, शाहजमीन कौर, दीपिका खन्ना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
रक्षा बंधन
- फोटो : youtube
रक्षा बंधन की कहानी
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह फिल्म भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें प्यार, दोस्ती, कॉमेडी इमोशन सब कुछ देखने को मिलेगा। अक्षय एक ऐसे भाई की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी बहनों का घर बसता देखना चाहता है। वहीं इस फिल्म में मिडिल क्लास इंसान की जीवन की परेशानियों के साथ दहेज प्रथा के बारे में भी दिखाया जाएगा।
4 of 4
रक्षा बंधन
- फोटो : social media
एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार की फिल्म भाई बहन के रिश्ते को दर्शाएगी और इसे रक्षाबंधन के खास मौके पर रिलीज किया जा रहा है, ऐसे में इसे ओपनिंग डे पर फेस्टिवल का फायदा मिल सकता है। मेकर्स की तरफ से एडवांस बुकिंग भी ओपन कर दी गई है और अब तक शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, रक्षा बंधन ने अब तक 1.34 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और उम्मीद है कि रिलीज के दिन यानी 11 अगस्त तक यह 3 करोड़ तक का एडवांस कलेक्शन कर लेगी। वहीं बात करें इसके बजट की तो जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 70 करोड़ रुपये में बनी है। अब देखना होगा कि ये फिल्म क्या कमाल दिखा पाएगी या नहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।