'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में शुक्रवार दोपहर तेलंगाना पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें निचली कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। देर शाम उन्हें इस मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। हालांकि, अभिनेता को रिहाई नहीं मिल सकी और शुक्रवार रात उन्हें जेल में ही गुजारनी पड़ी। इसके बाद अभिनेता शनिवार सुबह जेल से बाहर आए। हालांकि, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से इंडस्ट्री दो गुटों में बंटा दिखा। कुछ ने कानून की निष्पक्ष कार्यवाही की सराहना की तो कुछ ने अल्लू की गिरफ्तारी को गलत ठहराया। वहीं, अब अल्लू को फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का साथ मिल गया है। निर्माता ने अभिनेता के पक्ष में आवाज उठाते हुए अधिकारियों से चार अहम सवाल पूछे हैं-
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन विवाद पर बोले रामगोपाल वर्मा, कुंभ मेले में भगदड़ हुई तो भगवान को गिरफ्तार करेंगे?
राम गोपाल वर्मा, अल्लू अर्जुन को अपना समर्थन देते नजर आए हैं। साथ ही इस मामले से संबंधित अधिकारियों से चार सवाल पूछते नजर आए हैं।
राम गोपाल के तीखे सवाल
अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के मामले में संबंधित अधिकारियों से मेरे ये चार सवाल हैं। पहला- कुंभ मेले या ब्रह्मोत्सव जैसे स्थानों पर भगदड़ के मामले में, क्या देवताओं को गिरफ्तार किया जाएगा? दूसरा- राजनीतिक बैठकों या रैलियों में भगदड़ से होने वाली मौतों के मामले में, क्या राजनीतिक नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा?
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को बताया गलत
राम गोपाल वर्मा ने अगला सवाल पूछा- सार्वजनिक फिल्म कार्यक्रमों में भगदड़ से होने वाली मौतों के मामले में, क्या पुलिस को छोड़कर नायकों और नायिकाओं को गिरफ्तार किया जाएगा? और आयोजकों के अलावा, भगदड़ को और कौन नियंत्रित कर सकता है?' यह आरजीवी की पिछली पोस्ट के जवाब में एक पोस्ट थी जिसमें उन्होंने भगदड़ मामले के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराए जाने की आलोचना की थी।
In the arrest case of @alluarjun I have these 4 questions to the concerned authorities
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 14, 2024
1.
In case of stampedes at places like kumbh melas or brahmostavas, will Gods be arrested ?
2.
In case of stampede deaths at political meetings or rallies , will political leaders be… https://t.co/mo8zRCtC7Q
मामले में पहले भी दे चुके हैं प्रतिक्रिया
उन्होंने लिखा था, 'पुष्पा 2 दिखाने वाले थिएटर के बाहर भगदड़ में एक महिला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराना वाकई हास्यास्पद है। अपनी अपील से मशहूर हस्तियां भारी भीड़ खींचती हैं, चाहे वे फिल्मी सितारे हो, रॉकस्टार हो और यहां तक कि भगवान भी हो। और भगदड़ आम तौर पर तब होती है जब भारी भीड़ होती है और यह पहली बार नहीं है जब भगदड़ हुई हो।'
Pushpa 2 Collection Day 10: 800 करोड़ी बनी 'पुष्पा 2', हिंदी में 'जवान'-'स्त्री 2' को पछाड़ने के लिए बढ़ाए कदम
अल्लू अर्जुन को मिला इन सितारों का साथ
राम गोपाल वर्मा से पहले रवि किशन, रश्मिका मंदाना, नानी, विवेक ओबेरॉय और वरुण धवन जैसे सितारे भी इस कार्रवाई की आलोचना कर इसे अनुचित ठहराते देखे जा चुके हैं। वहीं, अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद 'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार समेत वेकंटेश और विजय देवरकोंडा उनसे मिलने उनके घर पर पहुंचे। साथ ही प्रभास ने अभिनेता से फोन पर बात कर उनका हाल चाल लिया।
Allu Arjun: 'एक अभिनेता की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं...', अल्लू अर्जुन के विवाद पर बोले सोनू सूद