Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Ranbir Alia Wedding: The news of Ranbir- Alia marriage broke the heart of the YouTuber Nikunj Lotia the actress gave a funny reaction
{"_id":"6253d4eda1414d6fd151ae92","slug":"ranbir-alia-wedding-the-news-of-ranbir-alia-marriage-broke-the-heart-of-the-youtuber-nikunj-lotia-the-actress-gave-a-funny-reaction","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ranbir Alia Wedding: रणबीर- आलिया की शादी की खबर सुन टूटा यूट्यूबर का दिल, अभिनेत्री ने दी ऐसी प्रतिक्रिया","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ranbir Alia Wedding: रणबीर- आलिया की शादी की खबर सुन टूटा यूट्यूबर का दिल, अभिनेत्री ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Mon, 11 Apr 2022 12:43 PM IST
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक दोनों ही कलाकारों की तरफ से किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है।
विज्ञापन
1 of 5
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
- फोटो : social media
Link Copied
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक दोनों ही कलाकारों की तरफ से किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। लेकिन रणबीर और आलिया के रिश्तेदारों और दोस्तों से मिल रहे संकेत इस ओर इशारा करते हैं कि कप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो से तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर अब खुद अभिनेत्री आलिया भट्ट ने प्रतिक्रिया दी है।
Trending Videos
2 of 5
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
- फोटो : सोशल मीडिया
कौन समझेगा निकुंज का दुख फेम यूट्यूबर निकुंज लोटिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे सफेद कुर्ता-पायजामा पहने सड़क पर नंगे पांव बेसुध एक कार के पीछे दौड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, जिस कार पर के पीछे वह भाग रहे हैं, उस रणबीर वेड्स आलिया लिखा हुआ एक बोर्ड लगा दिखाई दे रहा है। इसके अलावा वीडियो के अंत में आलिया और निकुंज की तस्वीर दिख रही है, जिसे बाद में रणबीर कपूर रिप्लेस कर देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
- फोटो : सोशल मीडिया
इतना ही नहीं निकुंज ने इस पूरे वीडियो के बैकग्राउंड में काफी सैड ऑडियो म्यूजिक प्ले किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए निकुंज ने कैप्शन में लिखा, 17 को मेरा कुछ ऐसा हाल होगा। इसके साथ ही उन्होंने टूटे दिल का इमोजी भी शेयर किया। वहीं, अभिनेत्री आलिया भट्ट ने खुद इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया है। एक्ट्रेस की इस प्रतिक्रिया को देख अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने कमेंट के जरिए अपनी शादी की डेट कंफर्म की है।
4 of 5
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
- फोटो : फाइल
वीडियो पर रिएक्ट करते हुए आलिया ने इस पर हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, डेड (Ded)। वहीं, आलिया के कमेंट का जवाब देते हुए हुए निकुंज ने लिखा- 'अंदर से तो मैं मर ही गया हूं।' सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो जहां फैंस को बेहद पसंद कर रहे हैं तो वहीं कई लोग इस वीडियो पर आलिया का कमेंट देख कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने कमेंट के जरिए अपनी शादी की तारीख फाइनल कर दी है।
वहीं, रणबीर- आलिया की शादी की बात करें तो यह कपल 14 से 17 अप्रैल के बीच शादी करेगा। इस स्टार कपल की शादी की तैयारी जोर- शोर से जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया मुंबई स्थित आरे हाउस में सात फेरे लेंगे। शादी के बीच अब रणबीर का यह पुश्तैनी घर में रोशनी से जगमगा रहा है। वहीं, शादी की थीम की बात करें तो हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल की वेडिंग थीम पेस्टल होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।