सब्सक्राइब करें

Rani Mukerji: ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ही नहीं, रानी मुखर्जी की ये वुमन सेंट्रिक फिल्में भी चर्चा में रहीं

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 01 Aug 2025 08:32 PM IST
सार

Rani Mukerji Won Best Actress National Award: रानी मुखर्जी के अभिनय करियर में एक उपलब्धि और जुड़ गई है, फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में क्या था रानी का किरदार? और रानी ने किन-किन वुमन सेंट्रिक फिल्मों में अभिनय किया? जानिए। 

विज्ञापन
Rani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee vs Norway Actress Women Centric Film List
रानी मुखर्जी - फोटो : इंस्टाग्राम @_ranimukerji

आठ फिल्मफेयर अपने नाम कर चुकीं रानी मुखर्जी की झोली में अब जाकर नेशनल अवॉर्ड आया है। साल 2023 में रिली हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह एक वुमन सेंट्रिक फिल्म थी, जिसमें एक मां की पीड़ा को रानी मुखर्जी ने बखूबी पर्दे पर उतारा। फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के अलावा भी अपने 29 साल के करियर में रानी मुखर्जी ने कई वुमन सेंट्रिक फिल्में की हैं। एक नजर, रानी मुखर्जी की उन फिल्मों पर। 


 
Trending Videos
Rani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee vs Norway Actress Women Centric Film List
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे - फोटो : सोशल मीडिया

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक सच्ची घटना से प्रेरित थी। फिल्म में रानी मुखर्जी ने देबिका नाम की एक महिला किरदार निभाया था। नॉर्वे में रहने के दौरान वहां की चाइल्ड वेलवेयर सर्विस देबिका के दोनों बच्चे उससे छीन लेती हैं। बच्चों को वापस पाने के लिए देबिका को कोर्ट में लंबा संघर्ष करना पड़ता है। रानी की इस इमोशन और वुमन सेंट्रिक फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म की निर्देशक आशीषा छिब्बर हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Rani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee vs Norway Actress Women Centric Film List
फिल्म 'मर्दानी 2' - फोटो : एक्स@Mardaani2
मर्दानी 
प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म ‘मर्दानी(2014)’ में रानी मुखर्जी ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल किया, जो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के खिलाफ एक जंग लड़ती है। इस फिल्म का सीक्वल भी बना था। इसमें भी महिलाओं के खिलाफ होने वाली अपराधों को दिखाया गया। साथ ही समाज का महिलाओं को लेकर क्या नजरिया है? इस बात पर भी यह फिल्म बात करती है।  
 
Rani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee vs Norway Actress Women Centric Film List
फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
नो वन किल्ड जेसिका
राजकुमार गुप्ता निर्देशित फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका(2011)’ में रानी मुखर्जी ने एक पत्रकार का रोल किया, जाे एक मॉडल जेसिका लाल मर्डर की तह तक जाती है। फिल्म में विद्या बालन ने जेसिका लाल की बहन का रोल निभाया है। वह कोर्ट में कई साल तक न्याय की बाट देखती है। रानी मुखर्जी जेसिका लाल की बहन के साथ खड़ी नजर आती है। 
विज्ञापन
Rani Mukerji Won Best Actress National Award For Film Mrs Chatterjee vs Norway Actress Women Centric Film List
फिल्म 'हिचकी' - फोटो : यूट्यूब
हिचकी 
फिल्म ‘हिचकी(2018)’ में रानी मुखर्जी ने एक ऐसी टीचर का रोल किया था, जो एक खास तरह के सिंड्रोम से ग्रस्त है। उसे बोलने में समस्या है लेकिन बच्चों को पढ़ाने का जुनून उसके अंदर कूट-कूटकर भरा है। फिल्म में रानी मुखर्जी के किरदार का संघर्ष दिखाया है। यह फिल्म अपनी कमियों के साथ आगे बढ़ने की बात कहती है। ‘हिचकी’ को सिद्धार्थ पी मल्हाेत्रा ने निर्देशित किया था। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed