आठ फिल्मफेयर अपने नाम कर चुकीं रानी मुखर्जी की झोली में अब जाकर नेशनल अवॉर्ड आया है। साल 2023 में रिली हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह एक वुमन सेंट्रिक फिल्म थी, जिसमें एक मां की पीड़ा को रानी मुखर्जी ने बखूबी पर्दे पर उतारा। फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के अलावा भी अपने 29 साल के करियर में रानी मुखर्जी ने कई वुमन सेंट्रिक फिल्में की हैं। एक नजर, रानी मुखर्जी की उन फिल्मों पर।
Rani Mukerji: ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ही नहीं, रानी मुखर्जी की ये वुमन सेंट्रिक फिल्में भी चर्चा में रहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Fri, 01 Aug 2025 08:32 PM IST
सार
Rani Mukerji Won Best Actress National Award: रानी मुखर्जी के अभिनय करियर में एक उपलब्धि और जुड़ गई है, फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में क्या था रानी का किरदार? और रानी ने किन-किन वुमन सेंट्रिक फिल्मों में अभिनय किया? जानिए।
विज्ञापन