{"_id":"62fe8160a9142402f5596bb9","slug":"rocketry-actor-r-madhavan-lost-house-to-funk-says-not-true-dont-over-patronize-my-sacrifice-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"R Madhavan: क्या 'रॉक्रेट्री: द नाम्बी इफेक्ट' के लिए माधवन ने बेच डाला अपना घर? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
R Madhavan: क्या 'रॉक्रेट्री: द नाम्बी इफेक्ट' के लिए माधवन ने बेच डाला अपना घर? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 18 Aug 2022 11:54 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
आर माधवन
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Link Copied
अभिनेता आर. माधवन अपनी फिल्म 'रॉक्रेट्री: द नाम्बी इफेक्ट' को लेकर बीते महीने खूब चर्चा में रहे। 1 जुलाई 2022 को रिलीज हुई यह फिल्म खूब पसंद की गई। बता दें कि यह फिल्म वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में नंबी नारायणन का किरदार आर. माधवन ने अदा किया और साथ ही इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा भी उन्होंने ही संभाला। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले। मगर, इन दिनों एक खबर काफी वायरल हुई कि इस फिल्म को बनाने में आर. माधवन को अपना घर तक बेचना पड़ गया। अब खुद माधवन ने इस बात खबर पर चुप्पी तोड़ी है।
Trending Videos
2 of 4
रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इसमें कोई दोराय नहीं कि फिल्म 'रॉक्रेट्री: द नाम्बी इफेक्ट' को बनाने में माधवन ने दिन-रात एक कर दिया। कई वर्ष की मेहनत के बाद उन्होंने यह शानदार फिल्म बनाई है। मगर, सोशल मीडिया पर इस बात के चर्चे हैं कि 'रॉक्रेट्री: द नाम्बी इफेक्ट' को बनाने में माधवन को अपना घर तक बेचने की नौबत आ गई। हालांकि, माधवन ने खुद इसका जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने घर नहीं बेचा है। वह अभी भी अपने घर में प्यार से रह रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
आर. माधवन ने बाकायदा एक ट्वीट के जरिए यह बात स्पष्ट की है कि उन्होंने अपना घर नहीं बेचा है। माधवन ने लिखा, ' कृपया, मेरे त्याग को इतना महिमांडित मत करिए। इस फिल्म के लिए मुझे अपना घर या और कुछ नहीं खोना पड़ा है। हकीकत तो ये है कि इस फिल्म में शामिल सभी लोग इस साल भारी भरकम टैक्स भरने वाले हैं।' माधवन ने कहा कि भगवान की दया से हम सभी फिल्म से अच्छा मुनाफा कमाया है। मैं अभी भी प्यार से अपने घर पर रह रहा हूं।'
Oh Yaar. Pls don’t over patronize my sacrifice. I did not lose my house or anything. In fact all involved in Rocketry will be very proudly paying heavy Income Tax this year. Gods grace 😃😃🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳We all made very good and proud profits. I still love and live in my house .🚀❤️ https://t.co/5L0h4iBert
बता दें कि माधवन जल्द ही फिल्म 'धोखा-राउंड कॉर्नर' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है। माधवन के अलावा इस फिल्म में दर्शन कुमार, अपारशक्ति खुराना और खुशाली कुमार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।