सब्सक्राइब करें

RRR Box Office Collection Day 15: तीसरे हफ्ते में ‘आरआरआर’ की एक और अग्निपरीक्षा, निगाहें अब इस बड़े रिकॉर्ड पर

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sat, 09 Apr 2022 01:58 PM IST
विज्ञापन
RRR Box Office Collection Day 15 Third Friday All India Early Estimates total net collection details
आरआरआर - फोटो : सोशल मीडिया

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सितारों की फिल्म ‘आरआरआर’ की शोहरत अब अपनी ढलान पर है। फिल्म की कमाई दूसरे हफ्ते के आखिरी दिन दहाई के अंकों से भी नीचे रही हालांकि तीसरे हफ्ते के पहले दिन यानी फिल्म की रिलीज के तीसरे शुक्रवार को इसमें फिर साधारण बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। फिल्म अपनी मूल भाषा यानी तेलुगू संस्करण में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाती दिख रही है। फिल्म के कारोबार को लेकर अब सबकी निगाहें इस वीकएंड पर होने वाले इसके नेट कलेक्शन पर लगी हैं और इसके हजार करोड़ रुपये का नेट कमाई का आंकड़ा छूते ही फिल्म मेकर्स का एक बड़ा सपना पूरा हो जाएगा।

Trending Videos
RRR Box Office Collection Day 15 Third Friday All India Early Estimates total net collection details
आरआरआर - फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म ‘आरआरआर’ ने अपनी रिलीज का तीसरा हफ्ता सधे कदमों से शुरू किया है। फिल्म ने दूसरे गुरुवार के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक अपनी रिलीज के 14वें दिन कुल 9.9 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। इसमें फिल्म के तेलुगू संस्करण ने 3.59 करोड़ रुपये ही कमाए। फिल्म को हिंदी भाषी राज्यों में अब भी लोग दक्षिण से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने तमिल भाषा में 94 लाख रुपये, मलयालम में 36 लाख रुपे और कन्नड़ में सिर्फ एक लाख रुपये ही कमाए। जबकि फिल्म ‘आरआरआर’ का हिंदी में कलेक्शन गुरुवार को पांच करोड़ रुपये के करीब रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन
RRR Box Office Collection Day 15 Third Friday All India Early Estimates total net collection details
आरआरआर - फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म ‘आरआरआर’ ने तीसरे हफ्ते की शुरुआत थोड़ा बेहतर की है। फिल्म के कलेक्शन में करीब 10 फीसदी का उछाल का गुरुवार की अपेक्षा आंका जा रहा है और शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म गुरुवार को हिंदी में करीब 5.50 करोड़ रुपये कमाती दिख रही है। दक्षिण में फिल्म का तिलिस्म धीरे धीरे कम होता जा रहा है और इसीलिए फिल्म की मुंबई में हुई सक्सेस पार्टी में फिल्म के सितारों का जोर इसे हिंदी पट्टी में थोड़ा और आगे खिसकाने पर रहा।  

RRR Box Office Collection Day 15 Third Friday All India Early Estimates total net collection details
आरआरआर - फोटो : सोशल मीडिया

जहां तक फिल्म ‘आरआरआर’ के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन की बात है तो इसने हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में दूसरे हफ्ते के कलेक्शन में सबसे आगे रही फिल्मों में 10वां स्थान बना लिया है। अब फिल्म निर्माताओं को उम्मीद है कि ये किसी तरह कम से कम 250 करोड़ रुपये हिंदी भाषी राज्यों से तीसरे हफ्ते के आखिर तक जरूर कमा लेगी। लेकिन ये तभी हो सकेगा जब फिल्म तीसरे हफ्ते हिंदी भाषी राज्यों में करीब 42 करोड़ रुपये कमा ले।

विज्ञापन
RRR Box Office Collection Day 15 Third Friday All India Early Estimates total net collection details
आरआरआर - फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म के तेलुगू संस्करण ने इस बीच 400 करोड़ रुपये की नेट कमाई का आंकड़ा रिलीज के तीसरे शुक्रवार को छू लिया है। शनिवार को इसके इस आंकड़े को पार कर जाने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो ये फिल्म की बड़ी कामयाबी होगी। किसी तेलुगू फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन नहीं किया है। 2017 में रिलीज हुई निर्देशक एस एस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ के तेलुगू संस्करण ने भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 338 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed