सब्सक्राइब करें

पांच खबरें: सविता बजाज की आर्थिक तंगी पर सचिन पिलगांवकर का बयान और गाना गाते हुए बीच में ही अटक गए पवनदीप राजन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Mon, 19 Jul 2021 12:03 AM IST
विज्ञापन
Sachin Pilgoankar over Savita Bajaj Financial Situation and Pawandeep Rajan Forgot the Song Lyrics
सविता बजाज-सचिन पिलगांवकर - फोटो : सोशल मीडिया
loader
कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने कई लोगों से उनका काम छीन लिया है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मजूदरों से लेकर शोज में काम करने वाले कई एक्टर्स से उनकी रोजी-रोटी छिन गई है। हाल ही में एक्ट्रेस सविता बजाज ने भी ऐसा ही खुलासा किया था।  शगुफ्ता अली, बाबा खान के बाद कई फिल्मों में काम कर चुकीं सीनियर एक्ट्रेस सविता बजाज (Savita Bajaj) भी पाई-पाई को मोहताज हो गई हैं। सविता बजाज कोरोना और फिर बीमारी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। हाल ही में मदद की गुहार लगाते हुए सविता बजाज ने बताया कि उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है और अब उनके लिए गुजारा करना मुश्किल हो गया है। अब सविता की हालत पर अभिनेता सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

बॉलीवुड: 'सेविंग्स क्यों नहीं रखते हैं अपने पास', सविता बजाज की आर्थिक तंगी पर सचिन पिलगांवकर ने दिया बयान
Trending Videos
Sachin Pilgoankar over Savita Bajaj Financial Situation and Pawandeep Rajan Forgot the Song Lyrics
पवनदीप राजन - फोटो : Instagram
'इंडियन आइडल 12' के ग्रैंड फिनाले का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और अब इसकी तय तारीख का भी एलान हो गया है। इस बार शो का ग्रैंड फिनाले काफी दिलचस्प होने वाला है। आशीष कुलकर्णी के शो से बाहर होने के बाद शो को अपने टॉप छह कंटेस्टेंट मिल गए थे। पवनदीप राजन, सायली कांबले, निहाल, शनमुखप्रिया, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश यानी कि इन में से ही कोई एक ग्रैंड फिनाले में इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी जीतेगा। वहीं इस कड़ी टक्कर के बीच इंडियन आइडल के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले पवनदीप राजन से एक बड़ी भूल हो गई है। सुर ताल से लेकर गाने के बोल कहीं पर भी एक भी गलती न करने वाले पवनदीप राजन आज यानी 18 जुलाई के एपिसोड में परफॉर्मेंस के बीच में ही रुक गए।

Indian Idol 12: प्रेम गीत की मशहूर गजल गाते हुए बीच में अटक गए पवनदीप, सायली ने याद दिलाई पंक्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
Sachin Pilgoankar over Savita Bajaj Financial Situation and Pawandeep Rajan Forgot the Song Lyrics
भारती सिंह - फोटो : Instagram
पिछले कुछ दिनों से कॉमेडियन भारती सिंह सुर्खियों में छाई हुई हैं। भारती ने इधर कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर उनके फैंस दंग रह गए है। पिछले दिनों भारती मनीष पॉल के पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने संघर्षों और लोगों के गलत व्यवहार पर खुलकर बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने इसमें ये भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कास्टिंग काउच का भी सामना किया है। इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मामला कोई नया नहीं है, आएदिन कोई न कोई एक्ट्रेस इसे लेकर खुलासे करती रहती है। तो वहीं अब कॉमेडियन ने भी बताया है कि एक ऑडिशन के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का डर सता रहा था। 

कास्टिंग काउच: जब भारती सिंह ने अपनी सहेली से कहा था- 15 मिनट में ना आऊं तो पुलिस बुला लेना
Sachin Pilgoankar over Savita Bajaj Financial Situation and Pawandeep Rajan Forgot the Song Lyrics
सोनू सूद - फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कोरोना काल में उन्होंने जरूरतमंदो की हर मुमकिन मदद की और लोगों के मसीहा कहलाए। निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद कर वह देश की जनता के लिए उनके रियल लाइफ हीरो बन गए। सोनू सूद अपनी दरियादिली की वजह से आज करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं। फिल्मों में अधिकतर विलेन के रोल में दिखाई देने वाले सोनू रियल लाइफ के हीरो हैं और यह बात उन्होंने साबित कर दी है। अपने नेक कामों के चलते देश की जनता के बीच जिस तेजी से उनकी लोकप्रियता बढ़ी है, उसका असर उनके प्रोफेशन पर भी पड़ता नर आ रहा है। जैसे-जैसे चीजें सामान्य हो रही हैं, सोनू ने फिल्मों पर भी काम करना शुरू कर दिया है और अपनी प्रोफेशनल लाइफ और सामाजिक कार्यों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने इसको लेकर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि उनके सामाजिक कार्यों के चलते उनकी प्रोफेशनल लाइफ प्रभावित नहीं हुई।

कर्मफल: सोनू सूद को मिल रहा नेकी का नतीजा, फिल्मों में मिल रहे शानदार रोल लेकिन...
विज्ञापन
Sachin Pilgoankar over Savita Bajaj Financial Situation and Pawandeep Rajan Forgot the Song Lyrics
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बीते दिनों अपने पिता के साथ कानूनी मामले को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहीं। ब्रिटनी ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कंजरवेटरशिप से मुक्त होने के लिए ब्रिटनी ने कई बयान दिए थे। यहां तक कि यह खबरें भी आई थीं कि ब्रिटनी यह केस हार गई हैं और उन्हें कंजरवेटरशिप से मुक्ति नहीं मिली है। हालांकि बीते दिनों ब्रिटनी को इस पूरे मामले में अपना वकील खुद चुनने का अधिकार मिल गया था। इसी बीच ब्रिटनी अपनी एक पोस्ट को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, बिटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है और उसके माध्यम से कई अहम बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा कि जब तक वह अपने पिता के संरक्षण से मुक्त नहीं हो जातीं तब तक वह स्टेज पर परफॉर्म नहीं करेंगी और ना ही किसी कॉन्सर्ट का हिस्सा बनेंगी। 13 साल से पिता की कंजरवेटरशिप में रह रहीं ब्रिटनी ने लिखा कि इसने "मेरे सपनों को मार दिया है।"

ब्रिटनी स्पीयर्स का बड़ा फैसला: 'जब तक कंजरवेटरशिप से मुक्त नहीं हो जाती, नहीं करूंगी कॉन्सर्ट'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed