{"_id":"6760159f6c2af01714072377","slug":"sanjay-gupta-revealed-amitabh-bachchan-room-has-speakers-worth-rs-50-lakhs-and-30-designer-pens-2024-12-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Amitabh Bachchan: '50 लाख के स्पीकर, डिजाइनर पेन', बिग बी को है इन महंगी चीजों का शौक, संजय गुप्ता का खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Amitabh Bachchan: '50 लाख के स्पीकर, डिजाइनर पेन', बिग बी को है इन महंगी चीजों का शौक, संजय गुप्ता का खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 16 Dec 2024 05:28 PM IST
सार
Sanjay Gupta: हाल ही में, एक पॉडकास्ट में संजय गुप्ता ने उस समय को याद किया, जब वह 'कांटे' की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए बिग बी से मिले थे। हालांकि निर्देशक ने यह भी बताया की बिग बी फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थे।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन न केवल अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी बिग बी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस को पूरा समय देते हैं। हर रविवार को शहंशाह के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिलता है। प्रशंसक भी अभिनेता की एक झलक देखने के लिए बेकरार रहते हैं। इन सब के बीच अब हाल ही में निर्देशक संजय गुप्ता ने बिग बी के जलसा को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
2 of 5
अमिताभ बच्चन
- फोटो : इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan
इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाना चाहते थे संजय गुप्ता
हाल ही में, एक पॉडकास्ट में संजय गुप्ता ने उस समय को याद किया, जब वह 'कांटे' की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए बिग बी से मिले थे। हालांकि निर्देशक ने यह भी बताया की बिग बी फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थे। वह इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह को लेना चाहते थे, लेकिन जब फिल्म संजय दत्त को पेश की गई तो उन्होंने इसे अमिताभ बच्चन को सुनाने की सलाह दी थी। इसके बाद निर्देशक ने अभिनेता से मिलने का फैसला किया था।
अमिताभ से मिलने को लेकर घबराए हुए थे निर्देशक
संजय गुप्ता ने आगे बताया कि उन्होंने बिग बी से समय लेकर मीटिंग तय की और उनके घर पहुंचे। निर्देशक ने कहा, "मैंने उस दिन 11 बजे की मीटिंग तय की थी। मैं काफी घबराया हुआ था, जब उनके घर पहुंचा तो दो गार्ड आए और उन्होंने मुझसे बोला की वह गाड़ी पार्क कर देंगे। इसके बाद मैं दूसरी मंजिल पर चला गया, जहां पर मुझे काफी सजे हुए कमरे देखने को मिले थे।"
बिग बी को है स्पीकर और ग्रामोफोन का शौक
निर्देशक ने आगे कहा, मैं जैसे ही कमरे में पहुंचा तो मैंने बड़े-बड़े स्पीकर और ग्रामोफोन देखे, जिनकी कीमत कम से कम 50-60 लाख रुपये थीं। मुझे पता था कि बिग बी बहुत हाई-टेक साउंड सिस्टम में रुचि रखते हैं। इसके बाद उनकी मेज पर एक मग था, उसमें 25 से 30 पेन थे और वे सभी मोंट ब्लांक के डिजाइनर के थे।
विज्ञापन
5 of 5
अमिताभ बच्चन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
संजय गुप्ता थे उत्साहित
संजय गुप्ता ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि उस समय उनके दिमाग में आया कि एक दिन वह अपने पोते-पोतियों को यह कहानी जरूर सुनाएंगे। बिग बी को भी फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।