{"_id":"62fe411af911e43be41b8947","slug":"sapna-choudhary-reveals-why-she-wears-suits-for-dance-performance","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sapna Choudhary: स्टेज शो के दौरान सूट क्यों पहनती हैं सपना चौधरी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sapna Choudhary: स्टेज शो के दौरान सूट क्यों पहनती हैं सपना चौधरी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Thu, 18 Aug 2022 07:10 PM IST
सार
विज्ञापन
1 of 4
सपना चौधरी
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसिंग क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। सपना का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। सपना चौधरी स्टेड पर आते ही न जानें कितने फैंस के दिलों में आग लगा देती हैं। सपना के न जाने कितने फैंस ऐसे हैं जो उनका लाइव परफॉर्मेंस छोड़ना नहीं चाहते हैं। फैंस चाहे सपना चौधरी के कितने बड़े फैन क्यों न हों, लेकिन आपके दिमाग में शायद ही ये सवाल आया हो कि आखिर सपना चौधरी सिर्फ सूट पहनकर ही डांस क्यों करती हैं? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सपना चौधरी के सिर्फ सूट पहनने के पीछे का राज आखिर क्या है।
Trending Videos
2 of 4
सपना चौधरी
- फोटो : फाइल फोटो
सपना चौधरी सिर्फ अपनी मेहनत की बदौलत आज इतनी मशहूर हैं। वह स्टेज शो के जरिए अच्छी कमाई करती हैं और आलीशान जिंदगी जीती हैं। फिर आखिर क्या वजह है कि सपना चौधरी को हमेशा सूट में ही थिरकते हुए देखा जाता है। क्या उन्हें किसी ने ऐसा करने के लिए मजबूर किया है, या फिर किसी और वजह से ववह ऐसा करती हैं। दरअसल सपना चौधरी के स्ट्रगल के बारे में तो हर कोई जानता है कि उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
सपना चौधरी
- फोटो : amar ujala
पिता के निधन के बाद सारा बोझ सपना के कंधों पर आ गया था। ऐसे में वह दिन में पढ़ाई करती थीं और रात में स्टेज शो करती थीं। एक इंटरव्यू के दौरान सपना ने बताया था कि शुरुआत में तो लड़के उनका खूब मजाक बनाते थे, तो वह उनकी पिटाई कर देती थीं। वहीं सूट पहनने को लेकर सपना चौधरी ने खुद खुलासा किया था कि एक बार उन्होंने डांस करने के लिए लहंगा पहना था। उन्होंने अपना लहंगा एकदम हटकर बनवाया था। लेकिन उस लहंगे को पहनकर वह डांस नहीं कर पा रही थीं।
4 of 4
हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी
- फोटो : सोशल मीडिया
सूट पहनकर डांस करना सपना चौधरी का कोई स्टाइल नहीं था। उन्हें ऐसा करने के लिए उनकी मम्मी ने कहा था, वो भी सिर्फ सपना को किसी भी तरीके की अभद्रता से बचाने के लिए। उसके बाद से उन्होंने सोच लिया कि अब वह सिर्फ पूरे कपड़े पहनकर ही डांस करेंगी, चाहे किसी को पसंद आए या न आए। तब ये सपना का ये स्टाइल हरियाणा का फैशन सेंस बन गया है और अब वहां की ज्यादातर डांसर सपना की नकल करते हुए सूट पहनकर ही डांस करती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।