{"_id":"6770c3a1316d9912e3082dc8","slug":"sara-ali-khan-celebrates-six-years-of-her-film-simmba-shares-photos-with-ranveer-singh-2024-12-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sara Ali Khan: रणवीर सिंह की 'सिम्बा' के छह साल पूरे होने का सारा अली खान ने मनाया जश्न, शेयर की तस्वीरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sara Ali Khan: रणवीर सिंह की 'सिम्बा' के छह साल पूरे होने का सारा अली खान ने मनाया जश्न, शेयर की तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 29 Dec 2024 09:09 AM IST
सार
Sara Ali Khan On Simmba: सारा अली खान ने अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सिम्बा' के छह साल पूरे होने सोशल मीडिया पर फिल्म की कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में फिल्म के लाजवाब सींस ने प्रशंसकों का दिल फिर से एक बार जीत लिया है।
विज्ञापन
1 of 6
सारा ने शेयर किए सिम्बा के कुछ यादगार पल
- फोटो : इंस्टाग्राम@saraalikhan95
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। इसी बीच सारा ने रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिम्बा' की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जो प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रही हैं।
Trending Videos
2 of 6
फिल्म सिम्बा के एक सीन में रणवीर सिंह और सारा अली खान
- फोटो : सोशल मीडिया
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर फिल्म सिम्बा की शानदार झलक दिखाई है, जिसमें उनके और रणवीर सिंह के कई शानदार सींस देखकर प्रशंसक बेहद खुश और उत्साहित हैं। यह फिल्म 28 दिसंबर, 2018 में रिलीज हुई थी और आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे छह साल हो गए हैं। इसी मौके पर सारा ने फिल्म के कुछ शानदार पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर प्रशंसकों को सरप्राइज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
पुलिस अफसर के किरदार में रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म में रणवीर सिंह ने तेजतर्रार पुलिस अधिकारी संग्राम भालेराव की भूमिका निभाई थी, जबकि सारा ने उनकी प्रेमिका शगुन की भूमिका निभाई थी। हाई-ऑक्टेन एक्शन, कॉमेडी से लेकर यादगार संगीत तक, फिल्म में सब कुछ मौजूद था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की थी।
4 of 6
सिम्बा के एक सीन के दौरान सारा अली खान
- फोटो : सोशल मीडिया
बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा की आगामी फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म को आकाश कौशिक द्वारा निर्देशित किया जाएगा और यह एक अनोखी जासूसी कॉमेडी होने की उम्मीद है। हालांकि, ऐसा पहली बार है जब आयुष्मान खुराना करण जौहर के साथ काम कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।