सब्सक्राइब करें

Box Office Report: 'सेल्फी' की हालत खराब तो 'शहजादा' पर पड़ रही 'पठान' की मार, 'एंट मैन' का ऐसा है हाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 05 Mar 2023 08:03 AM IST
विज्ञापन
Saturday Box Office Report: SRK Pathaan Akshay Selfiee Shehzada Ant Man And The Wasp Quantumania Collection
बॉक्स ऑफिस - फोटो : सोशल मीडिया

इन दिनों सिनेमाघरों में चार फिल्में लगी हुई हैं। इनमें से तीन फिल्में बीते महीने रिलीज हुई हैं तो एक फिल्म को महीनेभर से ज्यादा हो गया, फिर भी उसकी धमक बरकरार है। अब तो आप भी समझ ही गए होगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'पठान' की। 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' का क्रेज दर्शकों के बीच कम नहीं हो रहा है। इसके अलावा बॉलीवुड के दो और सुरस्टार्स की फिल्में- 'सेल्फी' और 'शहजादा' भी थिएटर्स में लगी हैं, हालांकि इनकी हालत खराब ही नजर आ रही है। इन दो फिल्मों के अलावा अगर कोई और फिल्म दर्शकों का ध्यान खींच पा रही है तो वह है एंट मैन। तो चलिए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कितने कमाए... 

loader
Trending Videos
Saturday Box Office Report: SRK Pathaan Akshay Selfiee Shehzada Ant Man And The Wasp Quantumania Collection
सेल्फी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी की क्वालिटी दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई है। इस फिल्म की हवा तो ओपनिंग डे पर ही निकल गई। आलम यह है कि दूसरे सप्ताह ही फिल्म अपना बस्ता बांधती नजर आ रही है। ओपनिंग डे पर 2.55 करोड़ रुपये कमाकर ‘सेल्फी’ ने एक सुस्त शुरुआत की थी। वहीं फिल्म के नौवे दिन के कलेक्शन की बात करें तो 'सेल्फी' ने 50 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, शुक्रवार के मुकाबले इसमें इजाफा देखा जा रहा है। लेकिन, कोई जादुई करिश्मा नहीं हुआ। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 15.52 करोड़ रुपये हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Saturday Box Office Report: SRK Pathaan Akshay Selfiee Shehzada Ant Man And The Wasp Quantumania Collection
शहजादा - फोटो : सोशल मीडिया

शहजादा
बॉलीवुड का शहजादा बनने निकले कार्तिक आर्यन की भी हालत पस्त है। भूल भुलैया 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले कार्तिक इस बार जादू नहीं चला पाए। शुक्रवार को फिल्म 'शहजादा' की कमाई की बात करें तो 'शहजादा' ने 15वें दिन महज 19 लाख रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि, शनिवार को हल्की सी बढ़त नजर आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजादा ने तीसरे शनिवार को 34 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 31.7 करोड़ रुपये हो गया है।
TMKOC: गुंडों की हिट लिस्ट में हैं 'जेठालाल', घर के आस पास बम के साथ देखे गए बदमाश, अब कैसे बचेगी जान?

Saturday Box Office Report: SRK Pathaan Akshay Selfiee Shehzada Ant Man And The Wasp Quantumania Collection
पठान - फोटो : social media

पठान
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी फिल्म पठान महीनेभर बाद भी न सिर्फ सिनेमाघरों में लगी हुई है, बल्कि फिल्म का अच्छा प्रदर्शन भी जारी है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पहले दिन से ही रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म का जादू ऐसा है कि इसके बाद आईं सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी भरती नजर आ रही हैं। शनिवार को फिर 'पठान' के कलेक्शन में शुक्रवार के मुकाबले दोगुना उछाल आया है। छठे शुक्रवार ( 38वें) दिन फिल्म ने 1.7 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं छठे शनिवार को पठान का कलेक्शन बढ़ता नजर आया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने छठे शनिवार को 2.5 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 531.91 करोड़ रुपये हो गई है।
Pathaan: पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई पर आया बाहुबली 2 के निर्माता का रिएक्शन, शाहरुख के लिए कह दी यह बड़ी बात

विज्ञापन
Saturday Box Office Report: SRK Pathaan Akshay Selfiee Shehzada Ant Man And The Wasp Quantumania Collection
एंट-मैन एंड द वास्प- क्वांटोमेनिया - फोटो : सोशल मीडिया

एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया
'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया' कार्तिक की 'शहजादा' के साथ 17 फरवरी 2023 को रिलीज हुई। पहले दिन से ही यह शहजादा को कड़ी टक्कर दे रही है। पठान के बाद अगर दर्शक किसी फिल्म को पसंद कर रहे हैं तो वह एंट मैन ही है। हालांकि, दिन बढ़ने के साथ इसके कलेक्शन पर भी असर पड़ा है, लेकिन तीसरे शनिवार (16वें दिन) एक बार फिर इसकी कमाई में अच्छा उछाल आया है। शुक्रवार को फिल्म ने जहां 52 लाख रुपये का कलेक्शन किया, वहीं शनिवार को फिल्म ने 1.13 करोड़ रुपये झटके। देखना दिलचस्प होगा कि आज इतवार को कौन-सी फिल्म बाजी मारती है।
Vivek Agnihotri: विराट-अनुष्का के मंदिर जाने पर आया विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन, याद दिलाई वर्षों पुरानी बात

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed