{"_id":"6403fbb036ef2ffece06d5bb","slug":"saturday-box-office-report-srk-pathaan-akshay-selfiee-shehzada-ant-man-and-the-wasp-quantumania-collection-2023-03-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Report: 'सेल्फी' की हालत खराब तो 'शहजादा' पर पड़ रही 'पठान' की मार, 'एंट मैन' का ऐसा है हाल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Box Office Report: 'सेल्फी' की हालत खराब तो 'शहजादा' पर पड़ रही 'पठान' की मार, 'एंट मैन' का ऐसा है हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 05 Mar 2023 08:03 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
बॉक्स ऑफिस
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
इन दिनों सिनेमाघरों में चार फिल्में लगी हुई हैं। इनमें से तीन फिल्में बीते महीने रिलीज हुई हैं तो एक फिल्म को महीनेभर से ज्यादा हो गया, फिर भी उसकी धमक बरकरार है। अब तो आप भी समझ ही गए होगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'पठान' की। 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' का क्रेज दर्शकों के बीच कम नहीं हो रहा है। इसके अलावा बॉलीवुड के दो और सुरस्टार्स की फिल्में- 'सेल्फी' और 'शहजादा' भी थिएटर्स में लगी हैं, हालांकि इनकी हालत खराब ही नजर आ रही है। इन दो फिल्मों के अलावा अगर कोई और फिल्म दर्शकों का ध्यान खींच पा रही है तो वह है एंट मैन। तो चलिए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कितने कमाए...
Trending Videos
2 of 5
सेल्फी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी की क्वालिटी दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई है। इस फिल्म की हवा तो ओपनिंग डे पर ही निकल गई। आलम यह है कि दूसरे सप्ताह ही फिल्म अपना बस्ता बांधती नजर आ रही है। ओपनिंग डे पर 2.55 करोड़ रुपये कमाकर ‘सेल्फी’ ने एक सुस्त शुरुआत की थी। वहीं फिल्म के नौवे दिन के कलेक्शन की बात करें तो 'सेल्फी' ने 50 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, शुक्रवार के मुकाबले इसमें इजाफा देखा जा रहा है। लेकिन, कोई जादुई करिश्मा नहीं हुआ। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 15.52 करोड़ रुपये हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
शहजादा
- फोटो : सोशल मीडिया
शहजादा
बॉलीवुड का शहजादा बनने निकले कार्तिक आर्यन की भी हालत पस्त है। भूल भुलैया 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले कार्तिक इस बार जादू नहीं चला पाए। शुक्रवार को फिल्म 'शहजादा' की कमाई की बात करें तो 'शहजादा' ने 15वें दिन महज 19 लाख रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि, शनिवार को हल्की सी बढ़त नजर आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजादा ने तीसरे शनिवार को 34 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 31.7 करोड़ रुपये हो गया है।
TMKOC: गुंडों की हिट लिस्ट में हैं 'जेठालाल', घर के आस पास बम के साथ देखे गए बदमाश, अब कैसे बचेगी जान?
4 of 5
पठान
- फोटो : social media
पठान
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी फिल्म पठान महीनेभर बाद भी न सिर्फ सिनेमाघरों में लगी हुई है, बल्कि फिल्म का अच्छा प्रदर्शन भी जारी है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पहले दिन से ही रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म का जादू ऐसा है कि इसके बाद आईं सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी भरती नजर आ रही हैं। शनिवार को फिर 'पठान' के कलेक्शन में शुक्रवार के मुकाबले दोगुना उछाल आया है। छठे शुक्रवार ( 38वें) दिन फिल्म ने 1.7 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं छठे शनिवार को पठान का कलेक्शन बढ़ता नजर आया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने छठे शनिवार को 2.5 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 531.91 करोड़ रुपये हो गई है।
Pathaan: पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई पर आया बाहुबली 2 के निर्माता का रिएक्शन, शाहरुख के लिए कह दी यह बड़ी बात
विज्ञापन
5 of 5
एंट-मैन एंड द वास्प- क्वांटोमेनिया
- फोटो : सोशल मीडिया
एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया
'एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया' कार्तिक की 'शहजादा' के साथ 17 फरवरी 2023 को रिलीज हुई। पहले दिन से ही यह शहजादा को कड़ी टक्कर दे रही है। पठान के बाद अगर दर्शक किसी फिल्म को पसंद कर रहे हैं तो वह एंट मैन ही है। हालांकि, दिन बढ़ने के साथ इसके कलेक्शन पर भी असर पड़ा है, लेकिन तीसरे शनिवार (16वें दिन) एक बार फिर इसकी कमाई में अच्छा उछाल आया है। शुक्रवार को फिल्म ने जहां 52 लाख रुपये का कलेक्शन किया, वहीं शनिवार को फिल्म ने 1.13 करोड़ रुपये झटके। देखना दिलचस्प होगा कि आज इतवार को कौन-सी फिल्म बाजी मारती है।
Vivek Agnihotri: विराट-अनुष्का के मंदिर जाने पर आया विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन, याद दिलाई वर्षों पुरानी बात
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।