2012 में आई बॉलीवुड फिल्म 'मिडनाइट चिल्ड्रन' में नजर आनी वाली नेहा महाजन का न्यूड वीडियो सामने आने से सनसनी है। इसमें नेहा बेड पर हैं और उनके बदन पर नाम के लिए भी कपड़े नहीं है।
'मैं ये सब करने जा रही हूं, मम्मी जानती थीं'
नेहा के साथ इस वीडियो में एक और शख्स भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि मुंबई में व्हाट्सअप पर शुरू हुआ ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब नेहा ने भी चुप्पी तोड़ दी है। जिसके बाद इस वीडियो की सच्चाई सामने आई है।
'मैं ये सब करने जा रही हूं, मम्मी जानती थीं'
दरअसल यह वीडियो एक मलयालम फिल्म 'छायम पूसिया वीडू' का हिस्सा है, जिसमें एक्ट्रेस को न्यूड दिखाया गया है। वो इसमें शॉवर लेते हुए भी दिख रही हैं।
'मैं ये सब करने जा रही हूं, मम्मी जानती थीं'
नेहा का कहना है कि ये सब उनके काम का हिस्सा है और वो इस तरह के सीन में कुछ भी गलत नहीं देखतीं हैं। उनका यहां तक कहना है कि इन दृश्यों को बारे में उनकी मां को भी पता था, और उनकी सहमति मिलने के बाद ही उन्होंने ये सीन किए।
'मैं ये सब करने जा रही हूं, मम्मी जानती थीं'
नेहा महाजन की ये फिल्म सेंसर बोर्ड से विवाद को लेकर भी चर्चा में रही है। नेहा के न्यूड दिखाए जाने को लेकर सेंसर को आपत्ति थी, लेकिन फिल्म के निर्देशक संतोष बाबूसेनन और सतीश बाबूसेनन सेंसर की बात ना मानते हुए कोर्ट चले गए।