{"_id":"5c67b44dbdec22736b5ea97f","slug":"shabana-azmi-reply-to-kangana-ranaut-on-called-her-anti-national","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कंगना रनौत के 'टुकड़े टुकड़े गैंग' वाले बयान पर भड़कीं शबाना आजमी, कहा- ऐसे समय में भी आप....'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कंगना रनौत के 'टुकड़े टुकड़े गैंग' वाले बयान पर भड़कीं शबाना आजमी, कहा- ऐसे समय में भी आप....'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mishra Mishra
Updated Sat, 16 Feb 2019 12:27 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
कंगना
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
पुलवामा हमले के बाद पूरे देश आक्रोश में है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वो शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इस हमले से कंगना रनौत का भी खून खौल उठा। इसके बाद कंगना ने शबाना आजामी और जावेद अख्तर को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का समर्थक बता दिया। कंगना के इस आरोप पर अब शबाना आजमी ने पलटवार किया है।
Trending Videos
2 of 5
कंगना
- फोटो : सोशल मीडिया
पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में कंगना ने कहा, 'पाकिस्तान ने यह कायरतापूर्ण हमला कर बहुत बड़ी गलती की है, उसने हमारी सुरक्षा पर ना केवल हमला किया है बल्कि हमें खुलेआम चुनौती भी दी है, हमारे आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई है साथ ही शांति के मापदंडो का अपमान किया है। अब एक निर्णायक कदम की जरूरत है, ऐसे में जो अहिंसा और शांति की बात करे उसे चांटा मारना चाहिए, सभी के मुंह को काला किया जाना चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
javed akhtar
- फोटो : file photo
कंगना का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ उन्होंने शबाना आजमी और जावेद अख्तर के पाकिस्तान में कार्यक्रम रद्द करने पर कहा, 'इस तरह कार्यक्रम रद्द करना हैरान करता है, यह वही लोग हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं, जब उरी हमले के बाद पाक कलाकारों पर रोक लगी हुई तो कराची में कार्यक्रम का क्या मतलब है।'
4 of 5
kangana ranaut
कंगना ने आगे कहा, 'ये लोग अपनी छवि बचाने के लिए ये ऐसा कर रहे हैं, फिल्म जगत में भी कई देशद्रोही भरे पड़े हैं, जो पाकिस्तान का हौंसला बढ़ा रहे हैं, ऐसे में एक बार फिर ठोस कदम उठाने की जरूरत है, अब पाकिस्तान को खाक में मिलाना ही हमारा मकसद होना चाहिए।'
विज्ञापन
5 of 5
shabana azmi
- फोटो : अमर उजाला
कंगना के इस बयान पर अब शबाना आजमी का जवाब आया है। एक वेबसाइट के मुताबिक शबाना ने कहा, 'जब पूरा देश एक साथ पुलवामा हमले की निंदा कर रहा है, ऐसे समय में आप ये सोच रहे हैं कि मुझ पर व्यक्ति हमला करना किसी भी तरह से महत्वपूर्ण हो सकता है। भगवान उन्हें आशीर्वाद दे।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।