दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार सभी की निगाहें बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान पर टिकी हैं। पहली बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर उतरने जा रहे शाहरुख को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। इस बीच मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिससे शाहरुख के लुक को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
Met Gala 2025: मेट गाला में कैसा होगा शाहरुख का लुक? फैशन डिजाइनर सब्यसाची की पोस्ट से अटकलें तेज
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान इस बार मेट गाला में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस आयोजन में उनका लुक कैसा होगा इस पर अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
सब्यसाची ने अपने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर किए, जिनमें लिखा था, "किंग खान" और "किंग खान बंगाल टाइगर।" इन पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी। कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शाहरुख सब्यसाची की लेटेस्ट कलेक्शन से कोई शानदार आउटफिट पहनेंगे। वहीं, कुछ फैंस को लगता है कि शाहरुख के लुक में सब्यसाची का हाल ही में प्रदर्शित किया गया 'बंगाल टाइगर' ब्रेसलेट शामिल हो सकता है। एक फैन ने ट्वीट किया, "बंगाल टाइगर हिंट से लगता है शाहरुख धोती-कुर्ता में नजर आएंगे। जब भी उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया है वह जादुई लगे हैं। मेरा उत्साह सातवें आसमान पर है।"
Ajaz Khan: 'हाउस अरेस्ट' विवाद के बाद अब एजाज खान पर शारीरिक शोषण का आरोप, शिकायत दर्ज
शाहरुख मेट गाला से पहले न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। हमेशा की तरह स्टार्स की भीड़ से अलग वह अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए। सफेद टी-शर्ट, ग्रे जैकेट और ब्लू जींस में शाहरुख का कैजुअल लुक बेहद कूल था। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।
इस साल मेट गाला की थीम 'सुपरफाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' है जो ब्लैक फैशन के समृद्ध इतिहास और प्रभाव के जश्न को मनाने के लिए तय की गई है। यह थीम न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने वाली एक खास प्रदर्शनी से जुड़ी है। शाहरुख अकेले भारतीय सितारे नहीं होंगे जो रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगे। उनके साथ स्टार कियारा आडवाणी और सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ भी मेट गाला में डेब्यू करेंगे। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा भी इस प्रतिष्ठित इवेंट में वापसी करेंगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही 'किंग' नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी हैं। फिल्म का निर्दशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। पहले इस फिल्म को सुजॉय घोष बनाने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया।