{"_id":"5fa2b8d049393060f67a3721","slug":"sherni-film-makers-has-removed-vijay-raaz-from-the-vidya-balan-film","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"विद्या बालन की फिल्म से विजय राज का पत्ता साफ, जगह भरने के लिए नए कलाकार की तलाश में निर्माता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
विद्या बालन की फिल्म से विजय राज का पत्ता साफ, जगह भरने के लिए नए कलाकार की तलाश में निर्माता
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: anand anand
Updated Wed, 04 Nov 2020 08:01 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
विजय राज
- फोटो : फाइल फोटो
Link Copied
अमित मासुरकर के निर्देशन में बन रही अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' के निर्माताओं पर बजट का एक बड़ा बोझ बढ़ने वाला है। फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता विजय राज को छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसलिए, निर्माताओं ने विजय को फिल्म से निकाल दिया है। अब निर्माताओं को अपनी फिल्म फिर से शूट करने की जरूरत है।
Trending Videos
2 of 5
विजय राज
- फोटो : file photo
फिल्म 'शेरनी' का दूसरा शेड्यूल कुछ ही दिनों पहले बालाघाट में शुरू हुआ था। इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से पहले मार्च के महीने में हुई थी। तब से ही विजय राज इस फिल्म का हिस्सा रहे हैं। अब उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है। इसलिए, निर्माताओं को फिर से उन दृश्यों को फिल्माना पड़ेगा जिसमें विजय राज उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
विजय राज
- फोटो : file photo
इस हिसाब से प्रोडक्शन हाउस को हर रोज लगभग 20 लाख रुपये का घाटा सहना पड़ेगा। हालांकि, कहानी में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसलिए विजय राज की जगह किसी और कलाकार को फिल्म में जगह दी जाएगी। 29 अक्टूबर को फिल्म 'शेरनी' के सेट पर शूटिंग के दौरान विजय राज पर एक सहायक निर्देशक ने आरोप लगाया कि विजय ने उन्हें गलत ढंग से छुआ है।
4 of 5
विजय राज
- फोटो : file photo
हालांकि, विजय अपनी सफाई में कहते रहे कि उन्होंने सिर्फ कंधे पर हाथ रखा था और उनकी भावना गलत नहीं थी। लेकिन, जब प्रोडक्शन के लोगों ने विजय पर दबाव बनाया तो उन्होंने उस पीड़िता से माफी मांगी। विजय के माफी मांगने से पीड़िता को तसल्ली नहीं हुई इसलिए उसने विजय के खिलाफ पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कर दी।
विज्ञापन
5 of 5
विजय राज
- फोटो : file photo
'शेरनी' के सेट पर हुई घटना के तीन दिन बाद पुलिस में केस दर्ज हुआ और सभी कलाकारों की उपस्थिति में विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मंगलवार को ही विजय राज जमानत पर रिहा भी हो गए। फिल्म की शूटिंग अब भी लगातार चल रही है लेकिन विजय अब इसका हिस्सा नहीं हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।