Udit Narayan: उदित नारायण को पड़ा दिल का दौरा? सिंगर के मैनेजर ने बताया वायरल खबरों का सच
दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि सिंगर उदित नारायण को दिल का दौरा पड़ा है। इन खबरों को देखने के बाद गायक के फैंस चिंता में हैं। वह जानना चाहते हैं कि आखिर माजरा है क्या? तो आपको बता दें कि चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है उदित नारायण के हार्ट अटैक की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। उनकी सेहत एकदम ठीक है। इन बातों का खंडन उदित नारायण के मैनेजर ने किया है।
Sushmita Sen: पहली बार किन्नर के रोल में दिखेंगी मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, जानिए किसपर आधारित है सीरीज
उदित नारायण के मैनेजर ने बताया है कि उनकी तबीयत एकदम ठीक है और गायक को कुछ नहीं हुआ है। इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए उनका कहना है कि पता नहीं कहां से इस तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। उनके पास लगातार फोन आ रहे हैं और ट्विटर पर खूब खबरें चल रही हैं, जिसके बाद उदित नारायण से उनकी बात हुई थी। ऐसे में वह भी काफी परेशान नजर आ रहे थे।
मैनेजर के अनुसार उनको ऐसा लगता है कि ये अफवाहें नेपाल से फैलाई जा रही हैं। क्योंकि जिस नंबर से यह मैसेज भेजा जा रहा है, वह नेपाल का कोड नंबर है। उनके मैनेजर भी कल रात से चिंता में हैं कि आखिर कौन और क्यों इस तरह की गलत खबर देकर लोगों को परेशान कर रहा है।