सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Actor Producer kamaal R khan Aka KRK detained by mumbai police in oshiwara firing case

ओशिवारा फायरिंग मामले में कमाल आर खान गिरफ्तार; कोर्ट में होगी पेशी; जांच जारी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 24 Jan 2026 09:10 AM IST
विज्ञापन
सार

Oshiwara Firing Case: एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान उर्फ KRK को मुंबई के ओशिवारा की अंधेरी स्थित एक रिहायशी इमारत में फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फायरिंग की बात कबूल की है।

Actor Producer kamaal R khan Aka KRK detained by mumbai police in oshiwara firing case
केआरके - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक्टर-प्रोड्यूसर और कथित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान अक्सर अपने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते शुक्रवार उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया। कमाल आर खान उर्फ केआरके को बीते 18 जनवरी को मुंबई के ओशिवारा के अंधेरी स्थित एक रिहायशी बिल्डिंग पर चार राउंड फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। पुलिस की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आज शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Trending Videos


आज होगी कोर्ट में पेशी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई के ओशिवारा इलाके में फायरिंग की एक घटना के सिलसिले में पूछताछ के बाद एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आगे की जांच जारी है। मुंबई पुलिस ने यह बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

कबूल किया जुर्म, दी यह सफाई
ओशिवारा फायरिंग मामले में केआरके ने पुलिस हिरासत में अपना जुर्म कबूल किया। मुंबई पुलिस की टीम ने केआरके से पूछताछ की। केआरके ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की थी। उन्होंने यह सफाई भी दी है कि वे बंदूक की सफाई कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान चेक करने के लिए घर के सामने जंगल के इलाके में फायरिंग की थी। किसी को नुकसान पहुंचाना उनका मकसद नहीं था।

क्या निर्देशक और मॉडल को बनाया था निशाना?
पुलिस ने केआरके की बंदूक को भी जब्त कर लिया है। खबरों के मुताबिक, ओशिवारा के इलाके में स्थित बिल्डिंग में गोलीबारी की घटना 18 जनवरी को घटी थी। एक रिहायशी इमारत पर गोलियां चलाई गई थीं। पुलिस ने नालंदा सोसाइटी से दो गोलियां बरामद की थीं। एक दूसरी मंजिल से और दूसरी गोली इमारत की चौथी मंजिल से बरामद की थी। इनमें से एक घर एक लेखक-निर्देशक का है और दूसरा घर एक मॉडल का है। ओशिवारा इलाके में डायरेक्टर और मॉडल के घर फायरिंग से सनसनी फैल गई थी। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

हथियार के दस्तावेजों की जांच जारी
केआरके के संदिग्ध हथियार को ओशिवारा पुलिस ने जब्त कर लिया है। इससे जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ओशिवारा पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर शाम केआरके को ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया था, जहां उनसे पूछताछ की गई। मामले की जांच में ओशिवारा पुलिस स्टेशन की 18 सदस्यीय टीम के साथ क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी जुटी हुई थीं। शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज से कोई ठोस सुराग नहीं मिला। इसके बाद फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि गोलियां संभवतः कमाल आर खान के बंगले की दिशा से चलाई गई हो सकती हैं।

कमाल आर खान ने क्या कहा?
गोलीबारी को लेकर केआरके ने पुलिस पूछताछ में सफाई दी कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके घर के सामने एक बड़ा मैंग्रोव का जंगल है। बंदूक को साफ करने के बाद उन्होंने उसे चेक करने के लिए फायरिंग की थी। उन्हें लगा था कि मैंग्रोव की जंगल में गोली कहीं खो जाएगी, लेकिन जब उन्होंने फायरिंग की उस समय हवा चल रही थी, जिसकी वजह से गोली ओशिवारा की एक बिल्डिंग पर जाकर लगी। केआरके ने 'देशद्रोही' फिल्म में काम किया है। बतौर प्रोड्यूसर भी वे काम कर चुके हैं। इन दिनों वे सोशल मीडिया पर अपने विवादित पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। खासतौर से अपने पोस्ट में वे बॉलीवुड सितारों और फिल्मों को निशाना बनाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed