Border 2: क्रेजी हुए सनी देओल के फैंस, 'बॉर्डर 2' के पोस्टर पर चढ़ाई फूल माला, फिर दूध से नहलाया; वीडियो वायरल
Sunny Deol Fans Video: फिल्म 'बॉर्डर 2' बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों के बीच जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सनी देओल के फैंस फिल्म के पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे हैं।
विस्तार
सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म 'बॉर्डर 2' ने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार अंदाज में खाता खोला है। दर्शकों के बीच भी इसका खूब क्रेज देखा जा रहा है। लोग ट्रैक्टर पर फिल्म के पोस्टर लगाकर इस कदर टिकट खरीदने जा रहे हैं, जैसे किसी रैली में निकल रहे हों। सनी देओल के फैंस की दीवानगी का आलम अलग ही स्तर पर है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन ने फिल्म 'बॉर्डर 2' के सनी देओल के पोस्टर पर दूध चढ़ाया है।
सनी देओल के पोस्टर पर चढ़ाया दूध
फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज के बाद सनी देओल के फैंस क्रेजी हो रहे हैं। कोई उनके लुक में थिएटर में फिल्म देखने पहुंच रहा है तो कोई खुशी से झूम रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के पोस्टर पर एक फैन ने फूल माला चढ़ाई है। इसके बाद वह दूध से एक्टर के पोस्टर को नहलाता दिख रहा है।
कोई तोप लेकर पहुंचा थिएटर! किसी ने किया डांस
इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक अलग-अलग अंदाज में पहुंच रहे हैं। सनी देओल का एक प्रशंसक तोप की प्रतिकृति लेकर सिनेमाघर पहुंचा। वहीं, एक महिला दर्शक को सिनेमाघर के बाहर डांस करते देखा गया। लोग हाथों में तिरंगा लेकर फिल्म का जश्न मना रहे हैं।
ट्रैक्टर से टिकट बुक कराने पहुंचे दर्शक
सनी देओल के प्रशंसक ट्रैक्टर में सवार होकर टिकट बुक कराने पहुंच रहे हैं। इस दौरान फिल्म के पोस्टर उन्होंने ट्रैक्टर पर लगाए हुए हैं। यह नजारा ऐसा है, जैसे किसी राजनीतिक रैली में ट्रैक्टर के जत्थे निकलते हैं। इसके अलावा कुछ लोग 'बॉर्डर 2' के पोस्टर हाथों में थाम घूमते दिखे। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के बीच यह दीवानगी है।
Sunny Deol - The common men's HERO 🇮🇳❤️ Extraordinary Ground level buzz of border2 ; People of Bhilwara-Ajmer are going for ticket booking of #Border2 on Tractors-Tempo! Video @iamsunnydeol paaji tak jaani chahiye 😇Plz guys make this possible! Bcz Border mtlb #SunnyDeol #Border2 pic.twitter.com/G4lIdpAuyF
— वीर गुर्जर 🕉️🚩 (@VeeruGujjar9) January 21, 2026
'बॉर्डर 2' का बॉक्स ऑफिस
फिल्म 'बॉर्डर 2' साल 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' की सीक्वल है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने शानदार शुरुआत की है। कल शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसने 'धुरंधर' को ओपनिंग डे के कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है, जिसमें पहले दिन 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी।