सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Ranvir Shorey Reacted to AR Rahman recent controversial remarks about Bollywood Says heard he charges a lot

'सुना है वो बहुत ज्यादा फीस चार्ज करते हैं'; इंडस्ट्री को लेकर एआर रहमान की विवादित टिप्पणी पर बोले रणवीर शौरी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 24 Jan 2026 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार

Ranvir Shorey On AR Rahman Remarks: एआर रहमान ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर विवादित टिप्पणी की। इस पर काफी विवाद हुआ। तमाम सितारों ने भी इस पर रिएक्शन दिए। हाल ही में रणवीर शौरी ने इसे लेकर बात की।

Ranvir Shorey Reacted to AR Rahman recent controversial remarks about Bollywood Says heard he charges a lot
रणवीर शौरी-एआर रहमान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे अवॉर्ड जीतने वाले दिग्गज संगीतकार एआर रहमान बीते दिनों अपनी एक कथित विवादित टिप्पणी को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। रहमान ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में कम काम करने की कुछ वजह बताईं। उन्होंने इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता बढ़ने जैसी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे वे सांप्रदायिक भावना को फिल्मी और संगीत की दुनिया पर हावी होता हुआ महसूस कर रहे हैं। इसका असर उन्हें अपने काम पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। उनकी इस टिप्पणी पर काफी विवाद हुआ। तमाम सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिए। अब रणवीर शौरी ने इसे लेकर रिएक्शन दिया है।

Trending Videos

रणवीर बोले- 'सुना है वो बहुत पैसे चार्ज करते हैं'
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक्टर रणवीर शौरी ने कहा कि वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि यह किसी 'सांप्रदायिक' कारण से हुआ है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सुना है कि कंपोजर बहुत ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं। शायद उन्हें बॉलीवुड में कम काम मिलने की एक यह वजह हो सकती है। रणवीर शौरी ने कहा, मैं किसी और की जिंदगी पर कमेंट नहीं कर सकता। मुझे नहीं पता कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है। मुझे यकीन है कि उनके पास इसके अपने कारण होंगे। मगर, मैंने सुना है कि वे बहुत ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं'।

विज्ञापन
विज्ञापन

कहा- 'सबकी अपनी-अपनी लड़ाई है'
अभिनेता ने उन भेदभाव के बारे में बात की जिनका सामना उन्होंने इंडस्ट्री में पर्सनली किया है। उन्होंने कहा कि उनकी अपनी मुश्किलें 'सांप्रदायिक' नहीं थीं, बल्कि पावर और पॉलिटिक्स से जुड़ी थीं। रणवीर शौरी ने यह भी कहा कि हर कलाकार को इंडस्ट्री में अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ती है और सिर्फ एक तरह के भेदभाव को दोष देने से किसी को भी अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद नहीं मिलती। एक्टर ने कहा, 'मैंने ऐसे भेदभाव का सामना किया है, जो सांप्रदायिक नहीं, बल्कि राजनीतिक और पावर से जुड़े हैं। आपका करियर इस बात से तय होता है कि आप उन भेदभावों से कैसे निपटते हैं। अगर मैं कहूं कि मेरे खिलाफ भेदभाव होता है और इसीलिए मुझे काम नहीं मिला, तो यह सबकी लड़ाई है।

कंगना रनौत ने दिया था ऐसा रिएक्शन
रणवीर ने कहा, 'मसला यह है कि आप इन भेदभावों के बावजूद अपना करियर कैसे बनाते हैं। मुझे यकीन है कि भेदभाव होते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे सभी एक ही तरह के होते हैं'। एआर रहमान की टिप्पणियों पर इंडस्ट्री के अन्य सितारों ने भी रिएक्शन दिए। एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने बॉलीवुड के खिलाफ रहमान की विवादित टिप्पणियों के बीच ऑस्कर विजेता म्यूजिशियन एआर रहमान को पक्षपाती कहा था। कंगना ने कहा था, 'मुझे कहना होगा कि मैंने आपके जैसा पूर्वाग्रही और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा'।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed