{"_id":"697451d3ced348cbae0339b2","slug":"anupam-kher-pose-with-ravi-kishan-in-gym-club-at-the-age-of-70-users-comment-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"70 की उम्र में अनुपम खेर ने साथी कलाकार के साथ जिम क्लब में दिया पोज, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
70 की उम्र में अनुपम खेर ने साथी कलाकार के साथ जिम क्लब में दिया पोज, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार
Anupam Kher: अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर साथी कलाकार के साथ जिम क्लब में पोज दिया है। इस पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा है?
अनुपम खेर, रवि किशन
- फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher
विज्ञापन
विस्तार
अनुपम खेर 70 साल के हो चुके हैं। इतनी उम्र होने के बावजूद वह काफी एक्टिव हैं। वह फिल्मों में अभिनय करते हैं। उनका निर्देशन करते हैं। यही नहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। यहां वह अपने आप से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभिनेता रवि किशन के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं।
Trending Videos
अनुपम खेर की पोस्ट में क्या है?
अनुपम खेर ने रवि किशन के साथ जिम क्लब में पोज दिया है। दोनों कलाकार काफी जोशीले अंदाज में खड़े हैं। यह तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा है 'दर्द कम वक्त के लिए है। हालांकि गर्व हमेशा के लिए है। अपने दोस्त और साथी कलाकार रवि किशन के साथ व्यायाम। हर हर महादेव।'
अनुपम खेर ने रवि किशन के साथ जिम क्लब में पोज दिया है। दोनों कलाकार काफी जोशीले अंदाज में खड़े हैं। यह तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा है 'दर्द कम वक्त के लिए है। हालांकि गर्व हमेशा के लिए है। अपने दोस्त और साथी कलाकार रवि किशन के साथ व्यायाम। हर हर महादेव।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
यूजर्स ने किए कमेंट
इस पोस्ट को कई यूजर्स ने लाइक किया है और इस पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है 'बहुत अच्छे सर।' एक और यूजर ने लिखा है 'दिल को छू जाने वाला सीरियस इंप्रेशन।' एक और यूजर ने लिखा है 'अनुपम सर और रवि भईया, गर्दा उड़ा दिए आप लोग।' एक और यूजर ने लिखा है 'फिट और बहुत अच्छे।'
इस पोस्ट को कई यूजर्स ने लाइक किया है और इस पर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है 'बहुत अच्छे सर।' एक और यूजर ने लिखा है 'दिल को छू जाने वाला सीरियस इंप्रेशन।' एक और यूजर ने लिखा है 'अनुपम सर और रवि भईया, गर्दा उड़ा दिए आप लोग।' एक और यूजर ने लिखा है 'फिट और बहुत अच्छे।'
इस फिल्म में नजर आएंगे कलाकार
ख्याल रहे कि अनुपम खेर जल्द ही फिल्म 'खोसला का घोसला 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रवि किशन भी नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'खोसला का घोसला' का सीक्वल है। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।
ख्याल रहे कि अनुपम खेर जल्द ही फिल्म 'खोसला का घोसला 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रवि किशन भी नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'खोसला का घोसला' का सीक्वल है। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।