{"_id":"697449fb2e8dfdfcf8015572","slug":"why-suniel-shetty-reject-40-crore-tobacco-advertisement-explain-the-reason-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सुनील शेट्टी ने क्यों ठुकराया 40 करोड़ रुपये का तंबाकू का विज्ञापन? बताई बड़ी वजह; नौजवानों को लेकर कही ये बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सुनील शेट्टी ने क्यों ठुकराया 40 करोड़ रुपये का तंबाकू का विज्ञापन? बताई बड़ी वजह; नौजवानों को लेकर कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
Suniel Shetty: हाल ही में अभिनेता सुनील शेट्टी ने 40 करोड़ रुपये का विज्ञापन ठुकरा दिया था। अब इस पर उन्होंने अपनी बात रखी है और बताया है कि उन्होंने इसे क्यों ठुकरा दिया था।
सुनील शेट्टी
- फोटो : इंस्टाग्राम@suniel.shetty
विज्ञापन
विस्तार
कई कलाकार तंबाकू और शराब के विज्ञापन से जुड़े हैं और उन्हें लेकर अक्सर बहस होती है। विज्ञापनों से अच्छी खासी कमाई होती है और ये कलाकार सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने 40 करोड़ रुपये के तंबाकू के विज्ञापन को ठुकरा दिया था। इस पर उन्होंने अब बात की है।
Trending Videos
सुनील शेट्टी ने क्यों नहीं किया तंबाकू का विज्ञापन?
पीपिंग मून पॉडकास्ट से बातचीत में सुनील शेट्टी ने बताया है कि मोटी रकम मिलने के बावजूद उन्होंने तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा 'मैं जो भी हूं अपनी सेहत की वजह से हूं। यह मेरा शरीर ही था जिसने सुनील शेट्टी को फिल्मों में मौका दिया। अगर मैं इसे अपनी पूजा की जगह नहीं मानूंगा, तो मैं अपने साथ नाइंसाफी करूंगा। मैं अपने बच्चों के लिए कौन सी विरासत छोड़ कर जाऊंगा? हो सकता है कि सिनेमा के मामले में आज मैं उतना जरूरी नहीं हूं लेकिन आज भी 17 से 20 साल के युवा मुझे बहुत प्यार और इज्जत देते हैं।'
पीपिंग मून पॉडकास्ट से बातचीत में सुनील शेट्टी ने बताया है कि मोटी रकम मिलने के बावजूद उन्होंने तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा 'मैं जो भी हूं अपनी सेहत की वजह से हूं। यह मेरा शरीर ही था जिसने सुनील शेट्टी को फिल्मों में मौका दिया। अगर मैं इसे अपनी पूजा की जगह नहीं मानूंगा, तो मैं अपने साथ नाइंसाफी करूंगा। मैं अपने बच्चों के लिए कौन सी विरासत छोड़ कर जाऊंगा? हो सकता है कि सिनेमा के मामले में आज मैं उतना जरूरी नहीं हूं लेकिन आज भी 17 से 20 साल के युवा मुझे बहुत प्यार और इज्जत देते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सुनील शेट्टी
- फोटो : इंस्टाग्राम-@suniel.shetty
किसी ने ऑफर करने की हिम्मत नहीं की
सुनील शेट्टी ने आगे कहा 'मुझे 40 करोड़ रुपये का तंबाकू विज्ञापन का ऑफर मिला था, मैंने उन्हें देखा और कहा- क्या आपको सच में लगता है कि मैं इसे करूंगा? मैं नहीं करूंगा। हो सकता है कि मुझे पैसों की जरूरत थी लेकिन नहीं। मैं वह चीज नहीं करूंगा जिसमें मुझे विश्वास न हो। अगर मैं इसे करूंगा तो अहान, अथिया और राहुल सब पर दाग लग जाएगा। इसके बाद किसी ने मुझे ऑफर करने की हिम्मत नहीं की।'
सुनील शेट्टी ने आगे कहा 'मुझे 40 करोड़ रुपये का तंबाकू विज्ञापन का ऑफर मिला था, मैंने उन्हें देखा और कहा- क्या आपको सच में लगता है कि मैं इसे करूंगा? मैं नहीं करूंगा। हो सकता है कि मुझे पैसों की जरूरत थी लेकिन नहीं। मैं वह चीज नहीं करूंगा जिसमें मुझे विश्वास न हो। अगर मैं इसे करूंगा तो अहान, अथिया और राहुल सब पर दाग लग जाएगा। इसके बाद किसी ने मुझे ऑफर करने की हिम्मत नहीं की।'
Border 2: 'बॉर्डर 2' की स्क्रीनिंग में उमड़े सितारे, इस एक्टर ने छूए सनी देओल के पैर
सुनील शेट्टी का वर्कफ्रंट
सुनील शेट्टी जल्द ही फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ परेश रावल, अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, लारा दत्ता, रवीना टंडन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार होंगे। यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह इस साल रिलीज होगी। वह 'हेरा फेरी 3' में भी नजर आ सकते हैं।
सुनील शेट्टी जल्द ही फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ परेश रावल, अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, लारा दत्ता, रवीना टंडन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार होंगे। यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह इस साल रिलीज होगी। वह 'हेरा फेरी 3' में भी नजर आ सकते हैं।