सब्सक्राइब करें

फिल्म की शूटिंग के दौरान भी सोनू सूद कर रहे हैं लोगों की मदद, दूर-दूर से आ रहे हैं फरियादी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Wed, 04 Nov 2020 09:23 PM IST
विज्ञापन
Sonu Sood has come to help for people at hyderabad shooting set
सोनू सूद - फोटो : इंस्टाग्राम

परेशान, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने लोगों की मदद करने का सिलसिला कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान शुरू किया था। सोनू सूद फिल्म की शूटिंग पर हो या कहीं और, वह हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। अब उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान भी लोगों की मदद की है। 

Trending Videos
Sonu Sood has come to help for people at hyderabad shooting set
सोनू सूद - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

इस बात की जानकारी रमेश बाला ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोनू सूद का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में कुछ लोग अपनी फरियाद लेकर सोनू सूद के पास पहुंचे हैं। जिसके बाद अभिनेता उनको मदद करने का पूरा भरोसा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के जरिए रमेश बाला ने बताया कि यह लोग सैकड़ों किमी का सफर कर हैदराबाद में शूटिंग कर रहे सोनू सूद से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Sonu Sood has come to help for people at hyderabad shooting set
सोनू सूद - फोटो : facebook/ActorSonuSood

सोनू सूद ने रमेश बाला के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कभी-कभी भगवान इंसानों तक पहुंचने के लिए आपको दूत के तौर पर चुनते हैं। इन प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए आपका धन्यवाद।' सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
 

Sonu Sood has come to help for people at hyderabad shooting set
सोनू सूद - फोटो : file photo

इसके अलावा सोनू सूद इन दिनों उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के छात्र की पढ़ाई का खर्चा उठाने की वजह से चर्चा में हैं। गौरतलब है कि कंप्यूटर इंजीनियर बनने की राह में रोड़ा बन रही गरीबी की जानकारी होने पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने देवरिया जिले के छात्र की पढ़ाई का खर्च उठाया है। उसे अपने पास बुलाकर पंजाब की एक इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में उसका दाखिला करा दिया है। अब वह इंजीनियर बन सकेगा। 

विज्ञापन
Sonu Sood has come to help for people at hyderabad shooting set
सोनू सूद - फोटो : file photo

देवरिया के लार ब्लॉक के रक्सा गांव के परमेश्वर यादव का निधन कुछ वर्ष पहले हो गया था। उनका बेटा सूर्य प्रकाश यादव अपनी आशा कार्यकर्ता मां के साथ घर पर रहकर 2018 में हाई स्कूल और 2020 में इंटर की परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की। उसने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने का लक्ष्य बनाया। घर की माली हालत को देखकर उसने 23 सितंबर को फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट किया। उसने लिखा था कि उसके पिता का निधन हो चुका है। मां आशा कार्यकर्ता हैं। वह इंजीनियर बनना चाहता है लेकिन, गरीबी रोड़ा बन रही है। सर! क्या आप मेरी मदद करेंगे? इसका जवाब सोनू सूद ने ट्वीट कर दिया।
 
पढ़ें: पति अभिनव कोहली ने बढ़ाई श्वेता तिवारी की मुश्किलें, बेटे से न मिलने देने पर भेजा नोटिस

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed