परेशान, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने लोगों की मदद करने का सिलसिला कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान शुरू किया था। सोनू सूद फिल्म की शूटिंग पर हो या कहीं और, वह हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। अब उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान भी लोगों की मदद की है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान भी सोनू सूद कर रहे हैं लोगों की मदद, दूर-दूर से आ रहे हैं फरियादी
इस बात की जानकारी रमेश बाला ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोनू सूद का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में कुछ लोग अपनी फरियाद लेकर सोनू सूद के पास पहुंचे हैं। जिसके बाद अभिनेता उनको मदद करने का पूरा भरोसा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के जरिए रमेश बाला ने बताया कि यह लोग सैकड़ों किमी का सफर कर हैदराबाद में शूटिंग कर रहे सोनू सूद से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं।
सोनू सूद ने रमेश बाला के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कभी-कभी भगवान इंसानों तक पहुंचने के लिए आपको दूत के तौर पर चुनते हैं। इन प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए आपका धन्यवाद।' सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Some times God choses you as a catalyst to reach people.
Thank you so much Ramesh sir for your encouraging words. Humbled🙏 https://t.co/ir76mTor9K
इसके अलावा सोनू सूद इन दिनों उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के छात्र की पढ़ाई का खर्चा उठाने की वजह से चर्चा में हैं। गौरतलब है कि कंप्यूटर इंजीनियर बनने की राह में रोड़ा बन रही गरीबी की जानकारी होने पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने देवरिया जिले के छात्र की पढ़ाई का खर्च उठाया है। उसे अपने पास बुलाकर पंजाब की एक इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में उसका दाखिला करा दिया है। अब वह इंजीनियर बन सकेगा।
देवरिया के लार ब्लॉक के रक्सा गांव के परमेश्वर यादव का निधन कुछ वर्ष पहले हो गया था। उनका बेटा सूर्य प्रकाश यादव अपनी आशा कार्यकर्ता मां के साथ घर पर रहकर 2018 में हाई स्कूल और 2020 में इंटर की परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की। उसने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने का लक्ष्य बनाया। घर की माली हालत को देखकर उसने 23 सितंबर को फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट किया। उसने लिखा था कि उसके पिता का निधन हो चुका है। मां आशा कार्यकर्ता हैं। वह इंजीनियर बनना चाहता है लेकिन, गरीबी रोड़ा बन रही है। सर! क्या आप मेरी मदद करेंगे? इसका जवाब सोनू सूद ने ट्वीट कर दिया।
पढ़ें: पति अभिनव कोहली ने बढ़ाई श्वेता तिवारी की मुश्किलें, बेटे से न मिलने देने पर भेजा नोटिस