टेलीविजन होस्ट और गायक आदित्य नारायण और अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल ने हाल ही में अपनी शादी का एलान किया था। अब दोनों के घर शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। आदित्य और श्वेता की रोका सेरेमनी भी हो गई है, जिसकी पहली तस्वीर सामने आई है।
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की तैयारियां शुरू, देखिए रोका सेरेमनी की पहली तस्वीर
तस्वीर में आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल अपने-अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथों में शुकन है। आदित्य ने इस दौरान जींस और डेनिम शर्ट पहनी हुई है वहीं श्वेता पिंक कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं। दोनों इस मौके पर काफी खुश लग रहे हैं।
इससे पहले आदित्य नारायण ने अपनी शादी का एलान करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘हम शादी कर रहे हैं। मैं दुनिया का सबसे खुशनसीब लड़का हूं, जिसे श्वेता मिली, मेरी सोलमेट। 11 साल पहले और हम। आखिरकार दिसंबर के महीने में हम शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हम दोनों ही काफी निजी लोग हैं। ऐसा मानते हैं कि एक व्यक्ति की निजी जिंदगी को निजी रखना चाहिए। शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से विदा ले रहा हूं। दिसंबर में मिलते हैं। कहा था न, कभी न कभी तो मिलोगे कहीं पे हमको यकीन है।‘
खबर है कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल शादी की सभी रस्में बहुत निजी तरीके से होंगी। शादी के कार्यक्रम में चंद लोग ही शामिल होंगे। कोरोना काल की वजह से आदित्य और श्वेता के परिवार के सीमित लोग पहुंचेंगे। खबरें ऐसी भी हैं कि आदित्य और उनके पिता उदित नारायण ने योजना बनाई है कि वह शादी का रिसेप्शन तब रखेंगे जब देश में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी।
बता दें कि आदित्य और श्वेता पहली बार विक्रम भट्ट की फिल्म 'शापित' के दौरान मिले थे। फिल्म के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और फिर प्यार हो गया। हालांकि इस बीच आदित्य और श्वेता के बीच ब्रेकअप की भी खबरें आई थीं लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया।
पति अभिनव कोहली ने बढ़ाई श्वेता तिवारी की मुश्किलें, बेटे से न मिलने देने पर भेजा नोटिस