सब्सक्राइब करें

पति अभिनव कोहली ने बढ़ाई श्वेता तिवारी की मुश्किलें, बेटे से न मिलने देने पर भेजा नोटिस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: anand anand Updated Wed, 04 Nov 2020 08:32 PM IST
विज्ञापन
Shweta Tiwari husband Abhinav Kohli sent her defamation notice
श्वेता तिवारी, अभिनव कोहली - फोटो : file photo

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी एक बार फिर से अपनी निजी जिदंगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका दोबारा पति अभिनव कोहली के साथ विवाद हो गया है। हाल ही में अभिनव ने सार्वजनिक तौर पर श्वेता तिवारी के ऊपर बेटे रेयांश से मिलने की इजाजत न देने का आरोप लगा था। अब उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। 

Trending Videos
Shweta Tiwari husband Abhinav Kohli sent her defamation notice
श्वेता तिवारी, अभिनव कोहली - फोटो : file photo

इस पूरे मामले को लेकर अभिनव कोहली ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने श्वेता तिवारी के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है। साथ ही अभिनव कोहली ने यह भी कहा कि अगर श्वेता उनके नोटिस का जवाब नहीं देती हैं तो वह सोचेंगे कि आगे क्या करना है। अभिनव कोहली ने यह भी कहा कि श्वेता इस तरह से मुझे एक गलत पिता दिखाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं इस पूरे मामले में अभी तक अभिनेत्री की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shweta Tiwari husband Abhinav Kohli sent her defamation notice
श्वेता तिवारी, अभिनव कोहली, पलक तिवारी - फोटो : file photo

गौरतलब है कि हाल ही में अभिनव कोहली अपने बेटे रेयांश से मिलने श्वेता तिवारी के घर के बाहर पहुंचे। श्वेता के घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाने लगे। इस पूरे वाक्ये का वीडियो अभिनव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा किया है। अभिनव ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था। अभिनव अपने वीडियो में कहा, 'शुरुआत से यही हो रहा है। आप एक आदमी को इतना तंग कर दो, इतना थका दो कि वह असहाय हो जाए और कोई गलत काम कर बैठे। थोड़ी देर पहले ही मैं अपने बेटे से मिला था। अब फिर से वैसा ही हो रहा है।

Shweta Tiwari husband Abhinav Kohli sent her defamation notice
श्वेता तिवारी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

वीडियो में अभिनव कोहली ने आगे कहा, सोचिए, ऐसे में बच्चे के साथ क्या हो रहा होगा। आज ही बच्चे से मिला हूं और वह इतना डरा हुआ, इतना सहमा हुआ था। क्या कर रहे हैं हम उसके दिमाग के साथ? श्वेता को यह सब चीजें क्यों समझ में नहीं आ रहीं? पता नहीं उसे इससे क्या मिलेगा? सब लोग घर के अंदर हैं लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा।' इसके अलावा अभिनव ने एक मैसेज का स्क्रीनशॉट भी साझा किया था। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

विज्ञापन
Shweta Tiwari husband Abhinav Kohli sent her defamation notice
श्वेता तिवारी, पलक तिवारी और अभिनव कोहली - फोटो : file photo

इस मैसेज में लिखा था, 'मैं जब आया तब किसी ने उसका जवाब नहीं दिया। मैंने आपको कॉल किया था, आपने कॉल पिक क्यों नहीं किया? क्या आपने मेरे बच्चे को एक कमरे में बंद कर दिया है? क्या आपने उसे जेल में डाल दिया है? आपने मुझे उससे अभी तुरंत मिलवाया और आप फिर गायब हो गई हैं। क्या वो आपके साथ है या आपने उसे अंदर लॉक किया हुआ है? आप बेचारे बच्चे को क्यूं टॉर्चर कर रही हैं? ऐसे आप उसे बर्बाद कर देंगी।' गौरतलब है कि इससे पहले अभिनव ने श्वेता पर बेटे रेयांश को लापता करने का आरोप लगाया था। अभिनव ने कहा था कि श्वेता ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया है और वह उनसे बात नहीं कर रही हैं। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा 25 अक्तूबर से लापता है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Torture

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on



पढ़ें: इस एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए पवन सिंह, बोले- 'तीन दिन से मरले बा मतिया हो तोहरी सुरतिया...

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed