अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेजी थी। अब केंद्र ने बिहार सरकार की ये सिफारिश मंजूर कर ली है। इस मामले में सीबीआई की तरफ से बयान आया है।सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच CBI ने स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें अधिसूचना मिल गई है और जल्द ही जांच शुरू की जाएगी।
बिहार सरकार की सिफारिश आई काम, सीबीआई का बयान- 'जल्द शुरू होगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच'
केंद्र सरकार के वकील SG तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली गई है और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। बिहार सरकार के वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करते हैं।
अब इस केस की सीबीआई जांच करेगी। हालांकि, सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही अभिनेता की मौत की जांच शुरू कर पाएगी। कोर्ट का फैसला अगले हफ्ते आएगा। बता दें, लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी। सोशल मीडिया यूजर्स समेत कई अभिनेताओं और राजनेताओं ने भी सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।
सुशांत की कथित खुदकुशी को बताया हत्या
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर सवाल खड़े करते हुए पूछा था कि कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने फॉरेंसिक से विसरा रिपोर्ट क्यों नहीं भेजी है? इसके बाद उन्होंने आगे लिखा था कि, क्या सुशांत को फांसी पर लटकाने से पहले जहर दिया गया था?
स्वामी ने एक और ट्वीट कर सवाल पूछा था कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत केस में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की? पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अंतिम क्यों कहा गया? दोनों का एक ही कारण है- अस्पताल के डॉक्टरों को फॉरेंसिक विभाग से सुशांत की विसरा रिपोर्ट का इंतजार है ताकि पता चल सके कि उसे जहर दिया गया था या नहीं। इसके पहले स्वामी ने सुशांत के सुसाइड को एक मर्डर बता दिया था इसके लिए उन्होंने 26 बड़ी वजह भी बताई थीं।