अभिनेत्री तापसी पन्नू इस समय अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दोबारा' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 19 अगस्त यानी आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर भी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड होने लगा है। अब इसी बीच फिल्म की रिलीज से पहले तापसी ने अपने इंस्टाग्राम से अनुराग कश्यप और एकता कपूर का एक नोट साझा किया और इसी के साथ खुद भी कैप्शन के जरिए एक नोट शेयर किया है।
2 of 4
दोबारा फिल्म
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
तापसी पन्नू द्वारा साझा किए गए अनुराग और एकता के नोट में कहा गया है कि "कुछ फिल्मों को पूरी तरह से उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मापा जाता है, कुछ फिल्में केवल उनके पैमाने से मापी जाती हैं, और फिर कुछ ऐसी भी होती हैं, जिन्हें इतना प्यार मिलता है कि वे कल्ट फिल्में बन जाती हैं। 'दोबारा' को सिनेमाघरों में रिलीज करने का हमारा प्रयास है कि दर्शकों को बड़े पर्दे पर कुछ नया और अलग अनुभव हो, कुछ ऐसा जो उनकी बुद्धिमत्ता को हल्के में न ले। कुछ ऐसा जो आगे चलकर कल्ट फिल्म बन जाता है। हम अपनी फिल्म के लिए मीडिया और इंडस्ट्री में मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत और विनम्र हैं। इस शुक्रवार को दोबारा थियेटर्स में मिलते हैं।"
3 of 4
दोबारा फिल्म
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
निर्माताओं की ओर से इस नोट को साझा करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा- "अपनी रिलीज से पहले की स्क्रीनिंग से हमें जो अपार प्यार मिल रहा है, उससे हमें एहसास हुआ है कि हम बॉक्स ऑफिस की सफलता की आड़ में एक अच्छी फिल्म बनाने की खुशी को कैसे याद करते हैं। यहां उन निर्माताओं का एक नोट है, जिन्होंने 'दोबारा' जैसी फिल्म के साथ खड़े होने का साहस किया और यह सुनिश्चित किया कि यह सिनेमाघरों में रिलीज हो, एक ऐसी फिल्म जो दर्शकों की बुद्धि को कमजोर नहीं करती है।
4 of 4
दोबारा फिल्म
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
लिखा- उम्मीद करते हैं आप हमें मौका देंगे
इसके आगे तापसी ने लिखा- "हम इस तथ्य का जश्न मनाएंगे कि हम ऐसी फिल्म बना सकते हैं, जब सुरक्षित खेलना ही अस्तित्व का एकमात्र विकल्प है, भले ही बॉक्स ऑफिस परिणाम कुछ भी हो। हम जानते हैं कि हमने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिस पर हमें गर्व है, उम्मीद करते हैं कि आप हमें मौका देंगे।