{"_id":"62fe91fb7076560afc007b1a","slug":"raksha-bandhan-box-office-collection-day-8-akshay-kumar-film-continues-decrease-earnings","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raksha Bandhan BO Collection: 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी अक्षय की फिल्म! आठ दिन में सिर्फ इतनी कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raksha Bandhan BO Collection: 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी अक्षय की फिल्म! आठ दिन में सिर्फ इतनी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Fri, 19 Aug 2022 12:55 AM IST
इस समय रक्षा बंधन के हालात लाल सिंह चड्ढा से भी बुरे हो रहे हैं। अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का लाल सिंह चड्ढा से क्लैश हुआ था, लेकिन इस समय दोनों ही फिल्मों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है। मेकर्स और फैंस को उम्मीद थी अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर कुछ तो कमाल कर ही देंगे, लेकिन आमिर खान की तरह अक्षय कुमार भी पहले ही हफ्ते में टिकट खिड़की पर फुस्स साबित हो गए। रक्षा बंधन को रिलीज हुए पूरे आठ दिन का समय बीत चुका है, लेकिन दिन-ब-दिन फिल्म की कमाई गिरती ही जा रही है।
Trending Videos
2 of 4
फिल्म रक्षा बंधन की टीम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अक्षय कुमार साल में कई फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। इस साल उनकी पहली फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद वह एक पीरियड ड्रामा सम्राट पृथ्वीराज लेकर आए वो भी सुपर फ्लॉप हो गई। इसके बाद अक्षय कुमार भाई-बहनों के रिश्ते पर आधारित फिल्म रक्षा बंधन लेकर आए। अक्षय कुमार समेत दर्शकों को भी उम्मीद थी कि ये फिल्म तो सफल हो ही जाएगी, लेकिन नेटिजन्स हैं कि जैसे बॉलीवुड से खार खाए बैठे हैं। फैंस ने इस फिल्म को भी पूरी तरह से नकार दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
रक्षा बंधन
- फोटो : insta
रक्षा बंधन के कलेक्शन की बात करें तो पहले गुरुवार को रक्षा बंधन ने महज 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद रक्षा बंधन का कुल कारोबार 40 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है। वहीं बीते बुधवार को फिल्म का कलेक्शन कुल 1.70 करोड़ रूपये रहा है। मंगलवार को रक्षा बंधन का कारोबार 2.10 करोड़ रुपये रहा था। वहीं सोमवार को इस फिल्म ने 6.31 करोड़ और रविवार को 7.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
4 of 4
रक्षा बंधन
- फोटो : सोशल मीडिया
रक्षा बंधन को लेकर मेकर्स को ये अनुमान था कि फिल्म करीब अपना बजट तो निकाल ही लेगी। लेकिन यहां तो इसकी उम्मीद भी न के बराबर दिख रही है। इस कलेक्शन के हिसाब से फिल्म फ्लॉप का तमगा हासिल करने की ओर बढ़ती दिख रही है। बता दें कि आनंद एल राय निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय के अलावा भूमि पेडनेकर भी नजर आईं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।