कहने को तो हॉरर फिल्मों के प्रति दर्शकों में गजब का क्रेज देखा जाता है, बशर्ते कायदे से बनाई गई हो। अगर, नाम के मुताबिक फिल्म में हॉरर ही गायब हो तो फिल्म का बुरा हाल होते भी देर नहीं लगता। ऐसा ही कुछ 'द भूतनी' के साथ हो रहा है। अपने टाइटल के साथ भी यह फिल्म न्याय नहीं कर पाई है। आलम यह है कि चार दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चार करोड़ रुपये भी नहीं हुआ है।
The Bhootnii Day 4 Box Office: 'रेड 2' के आगे सहम गई 'भूतनी', चार दिनों में चार करोड़ का भी नहीं हुआ कलेक्शन
The Bhootnii Day 4 Box Office Collection: संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' बॉक्स ऑफिस पर बेदम साबित हो रही है। जानते हैं आज रविवार को इसने कैसा प्रदर्शन किया?
बहुत कम कमाई के साथ खुला खाता
एक तो फिल्म अपने आप में कमजोर है, दूसरा बॉक्स ऑफिस पर इसका टकराव अजय देवगन की 'रेड 2' जैसी धाकड़ फिल्म के साथ हुआ। दोनों फिल्में 01 मई को बड़े परदे पर लगीं। भूतनी ने ओपनिंग डे पर महज 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसकी पहले दिन की कमाई से ही इसके भविष्य का अंदाजा हो चला।
Suniel Shetty Exclusive: इसी आईपीएल के दौरान रिलीज होगा ‘हेराफेरी 3’ का टीजर, सबसे बड़ा मस्तीखोर सलमान है
रविवार की छुट्टी में भी नहीं मिली तवज्जो
दूसरे दिन 'द भूतनी' ने सिर्फ 62 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया। वहीं, कल शनिवार को तीसरे दिन इसकी कमाई में मामूली बढ़त दर्ज हुई, मगर एक करोड़ तक नहीं पहुंच पाई। फिल्म ने कल सिर्फ 86 लाख रुपये का कलेक्शन किया। आज रविवार की छुट्टी के दिन भी दर्शकों ने इसे तवज्जों नहीं दी है।
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित 'द भूतनी'
आज रविवार को चौथे दिन फिल्म 'द भूतनी' ने सिर्फ 98 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ 3.11 करोड़ रुपये ही हो पाया है। चार दिनों में इसकी कमाई चार करोड़ भी नहीं हो पाई। इस फिल्म का बजट करीब 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। बजट को देखते हुए 'द भूतनी' डिजास्टर साबित हो चुकी है।
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
क्रिटिक्स से भी फिल्म को बहुत खराब प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म को दीपक मुकुट और संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म में संजय दत्त ने अभिनय भी किया है। उनके अलावा सनी सिंह, मौनी रॉय, पलक तिवारी, निक, आसिफ खान और हर्ष वर्धन सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं। निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है।