अजय देवगन को फिल्म ‘रेड 2’ से काफी उम्मीदें थीं, एक्टर की उन उम्मीदों पर यह फिल्म खरी उतर रही है। दरअसल, पिछले दिनों अजय की फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब ‘रेड 2’ ने इसकी भरपाई कर दी है। चार दिन में ही अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने अच्छा खासा कलेक्शन कर किया।
Raid 2 Box Office Day 4: वीकएंड पर ‘रेड 2’ ने की कितनी कमाई, जानिए चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Movie Raid 2 Box Office Collection Day 4: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ दर्शकों को भा गई है। चौथे दिन में आकर इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया, जानिए।
चौथे दिन का कलेक्शन
अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फिल्म 'रेड 2' ने चौथे दिन लगभग 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। पिछले तीन दिनों के कलेक्शन को चौथे दिन भी यह फिल्म जारी रखे हुए है। इस बात से पता चलता है कि अजय देवगन के अभिनय से सजी यह फिल्म दर्शकों को अच्छी लगी है।

फिल्म का कुल कलेक्शन
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रेड 2’ में के कुल कलेक्शन की बात करें तो यह अब तक 65.06 करोड़ रुपये हो चुका है। पहले दिन इस फिल्म ने 19.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। जिस गति से यह फिल्म कमाई कर रही है, उससे लगता है एक सप्ताह में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
मुकाबले में हैं ये फिल्में
अजय देवगन की फिल्म के साथ ही कुछ और फिल्में भी थिएटर में इस हफ्ते रिलीज हुईं, जिनमें संजय दत्त की ‘द भूतनी’ और साउथ की दो फिल्में ‘हिट’ और ‘रेट्रो’ शामिल हैं। संजय दत्त की फिल्म तो कोई खास कलेक्शन नहीं कर रही है। वही साउथ की फिल्मों की अपनी अलग ऑडियंस है और अजय देवगन की अपनी अलग ऑडियंस है। ऐसे में अजय देवगन की फिल्म के सामने ये फिल्में कॉम्पिटिशन की तरह नहीं खड़ी हैं।
फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर, रितेश देशमुख भी हैं। रितेश ने फिल्म में नेगेटिव रोल किया है, उन्हें इस रोल में काफी सराहा जा रहा है। कॉमेडी के लिए मशहूर रितेश देशमुख पहले भी नेगेटिव रोल करके वाहा-वाही पा चुके हैं। इनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, रजत कपूर के अलावा एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है।