Then and Now कॉलम में आज हम बात करेंगे भूमिका चावला की। भूमिका का 21 अगस्त को जन्मदिन है। हिंदी सिनेमाजगत में भूमिका चावला ने साल 2003 में 'तेरे नाम' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में भूमिका ने मासूम और सहमी लड़की का किरदार निभाया था। भूमिका इस फिल्म में सलमान खान की हीरोइन बनी थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और भूमिका का नाम हर एक की जुबां पर आ गया। इस फिल्म के बाद ऐसा माना जा रहा था कि भूमिका का फिल्मी सफर हिंदी सिनेमाजगत में काफी लंबा चलेगा लेकिन इसके बाद उनकी कोई भी फिल्म उतनी सफल नहीं हुई जितनी की 'तेरे नाम'। हिंदी सिनेमाजगत में भूमिका को 16 साल हो गए हैं। इतने लंबे वक्त में उनके लुक में भी काफी बदलाव आया है।
16 साल में कितनी बदल गईं सलमान खान की हीरोइन, कुछ तस्वीरों में तो पहचानना भी मुश्किल
पंजाबी परिवार में जन्मीं भूमिका की पहली फिल्म Yuvakudu थी। ये एक तेलुगू फिल्म थी। इसके बाद भूमिका कई तेलुगू फिल्मों में नजर आईं। भूमिका कुछ ही समय में साउथ की फिल्मों का एक जाना-माना नाम बन गई थीं। तभी उन्हें फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला। दर्शकों ने सलमान के काम के साथ भूमिका के अभिनय को भी खूब सराहा। इसके बाद भूमिका के पास कई हिंदी फिल्मों के ऑफर आने लगे।
यह भी पढ़ें:- ये 8 एक्ट्रेस सलमान खान के साथ डेब्यू करके भी हुईं फ्लॉप, एक तो एक्टिंग छोड़ बनीं नेता
साल 2004 में भूमिका ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रन' में काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म के बाद भूमिका को फिल्म 'सिलसिले' और 'दिल जो भी कहे' में फिर से सलमान के साथ काम करने का मौका मिला। दोनों ही फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं। बॉलीवुड में फ्लॉप होती फिल्में देख भूमिका ने फिर से अपना रुख तेलुगू फिल्मों की ओर कर लिया। वहां उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जो हिट रहीं।
यह भी पढ़ें:- सलमान खान ने चमकाई थी इन 5 एक्ट्रेसेस की किस्मत, एक के साथ तो आज भी जंचती है सुल्तान की जोड़ी
साल 2007 में आई हिंदी फिल्म 'गांधी, माई फादर' के बाद भूमिका ने लंबे अंतराल के बाद हिंदी फिल्म की। इस फिल्म का नाम 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड लव स्टोरी' था जो कि साल 2016 में आई थी। इस फिल्म में भूमिका मुख्य अदाकारा के तौर पर नहीं बल्कि साइड रोल में नजर आईं। भूमिका इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की बहन बनी थीं। इस फिल्म में भूमिका का लुक एकदम अलग था। यहां तक कि एक झलक देखने पर हो सकता है प्रशंसक उन्हें पहचान भी ना पाए हों।
भूमिका अभी भी सिनेमाजगत में सक्रिय हैं। भूमिका की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो फिल्मों में कदम रखने से पहले वह योगा सीखती थीं। भरत ठाकुर उनके योगा ट्रेनर थे। योगा सीखते-सीखते भूमिका को ट्रेनर से प्यार हो गया। करीब 4 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद भूमिका ने भरत से शादी कर ली।