{"_id":"624e93cb41a36c62c34b4784","slug":"unique-holiday-destination-yas-island-abu-dhabi-united-arab-emirates-iifa-awards-2022-ranveer-singh-salman-khan","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Yas Island: आइफा अवॉर्ड्स के लिए सजा यस आईलैंड, तस्वीरों में देखिए आखिर क्यों यस है खास!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Yas Island: आइफा अवॉर्ड्स के लिए सजा यस आईलैंड, तस्वीरों में देखिए आखिर क्यों यस है खास!
द इंटनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स यानी आइफा अवार्ड्स की रौनक फिर से लौट रही है। 22वें आइफा अवार्ड्स फिर से विदश घूमने के लिए सितारों को मना चुके हैं। सलमान खान इन पुरस्कारों के मेजबान होंगे।
विज्ञापन
1 of 7
यस आइलैंड
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Link Copied
द इंटनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स यानी आइफा अवार्ड्स की रौनक फिर से लौट रही है। 22वें आइफा अवार्ड्स फिर से विदश घूमने के लिए सितारों को मना चुके हैं। सलमान खान इन पुरस्कारों के मेजबान होंगे। नाच गाना करने के लिए देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी से लेकर वरुण धवन, अनन्या पांडे जैसे सितारे हां कह चुके हैं। टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी के करीब समंदर की खाड़ी में मानव श्रम से बना एक कृत्रिम द्वीप भारतीय सिनेमा के इस सबसे बड़े मेले की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है। आइफा अवार्ड्स के लिए यस आइलैंड पहुंचने वालों के लिए इस बार काफी कुछ खास है। संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने यस आइलैंड को एक ऐसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है जहां आने के बाद शायद ही किसी दूसरी जगह छुट्टियां बिताने का आपका मन करे। इस द्वीप पर आपके बजट के हिसाब से दुनिया के बेहतरीन 10 होटल हैं, शानदार मनोरंजन पार्क हैं, रफ्तार का रोमांच है और ऊंचाई का आनंद है। इस द्वीप पर स्थित डबल्यू होटल दुनिया का इकलौता ऐसा होटल है, फॉर्मूला वन रेस ट्रैक जिसके भीतर से होकर गुजरता है। आइफा अवार्ड्स से पहले ‘अमर उजाला’ ने यस आइलैंड की तैयारियों का जायजा लिया और देखा कि आखिर क्यों यस है खास!
Trending Videos
2 of 7
यस मरीना
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
पहुंचने में आसान
यस आइलैंड 25 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ आधुनिक पर्यटन स्थल है। स्वास्थ्य के मामलों में यहां हर जगह कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच होती है। स्थानीय प्रशासन ने वहां एक आरोग्य सेतु ऐप जैसा ऐप भी विकसित कर रखा है। अबू धाबी पहुंचने से पहले इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके और इसमें सारी वांछित जानकारी भरकर आप कहीं भी बेखटक घूम सकते हैं। अगर ऐसा न भी कर सकें तो अपना डबल डोज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और ताजा आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाकर भी आप इन स्थानों में प्रवेश पा सकते हैं। यस आईलैंड अबू धाबी हवाई अड्डे से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर है। दुबई से यहां घंटे भर से भी कम समय में सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है।
यस है खास
यस आईलैंड पर मनोरंजन के तमाम साधन हैं। खुले में मस्ती करनी हो या फिर वातानुकूलित माहौल में, द्वीप प्रबंधन ने सबका ख्याल रखा है। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां मॉल से लेकर सारे मनोरंजन केंद्र बहुत पास पास है। यही नहीं यहां एक मुफ्त शटल सर्विस भी चलती है जो सारे होटलों को इन मनोरंजन केंद्रों से जोड़ती है। यहां दुनिया का सबसे विशाल इनडोर स्काईडाइविंग सेंटर क्लाइम्ब है, यहां 138 फीट ऊंची एक दीवार भी है जिस पर पर्वतारोहण सा आनंद लिया जा सकता है। द्वीप पर दुनिया के तीन बेहतरीन थीम पार्क हैं, फरारी वर्ल्ड अबू धाबी, यस वाटरवर्ल्ड अबू धाबी और वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड अबू धाबी।
4 of 7
यस वाटरवर्ल्ड अबू धाबी
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फरारी वर्ल्ड अबू धाबी
आसमान से किसी एलियन शिप जैसा दिखने वाली इस थीम पार्क की छत बहुत सुंदर है। इसका क्षेत्रफल करीब दो लाख वर्ग मीटर है। पार्क के अंदर बेहद रोचक और रोमांचक राइड्स है। इनमें फॉर्मूला रोसा की सवारी जिंदगी में रफ्तार के शौकीनों के लिए है। 240 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की इस राइड की सवारी से पहले तमाम सावधानियां जरूरी है। शरीर पर ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जो तेज रफ्तार में शरीर से अलग हो सके या फिर आपको नुकसान पहुंचा सके। साथ लाया सामान रखने के लिए लॉकर उपलब्ध है। कान बंद होते हों तो आप सिर पर कपड़े का कवच पहन सकते हैं और आंखों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त चश्मा भी यहां मिलता है। इस राइड के अलावा बहुत सारी राइड्स यहां ऐसी हैं जो रोमांच बढ़ा देती है। एक सिमुलेशन राइड भी यहां है जिसकी सवारी बेहद मनमोहक है।
वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड अबू धाबी
हॉलीवुड की दिग्गज फिल्म निर्माण कंपनी ने अबू धाबी में दुनिया का सबसे विशाल और पहला इनडोर थीम पार्क खोला है। इसकी बनावट ऐसी है कि आप एक एक करके वार्नर ब्रदर्स और डीसी कॉमिक्स के किरदारों से रूबरू होते चलते हैं। जस्टिस लीग का दरबार बहुत ही सुंदर है। पूरे पार्क में वार्नर बदर्स और डीसी कॉमिक्स के कुल 35 किरदारों पर राइड्स और दूसरी मनोरंजक चीजें हैं। बैटमैन की सिमुलेशन राइड आपको इस किरदार के साथ मिलकर आसमान में उड़ते हुए या फिर ऊंची इमारतों से नीचे छलांग लगाते हुए जोकर को पकड़ने का मौका देती है। स्कूबी डू ट्रेन बच्चों के लिए बहुत खास है। बच्चों के लिए यहां खासतौर से जल, थल और नभ से गुजरती दिलचस्प राइड्स हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।