मनोरंजन की दुनिया से जुड़े कलाकार अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी कलाकारों की लव लाइफ तो कभी उनके विवाद, उन्हें लाइमलाइट का हिस्सा बना देते हैं। लेकिन सितारों से जुड़े कुछ ऐसे विवाद भी हैं, जो कैमरे के पीछे होते हैं और अक्सर सेलेब्स इनके बारे में बोलने से बचते हैं। आज हम आपको माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर के बीच हुए विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें माला सिन्हा ने शर्मिला टैगोर को थप्पड़ जड़ दिया था। आइए आपको 'विवाद बॉलीवुड के' में इस किस्से के बारे में बताते हैं।
Vivaad Bollywood Ke: जब माला सिन्हा ने सबके सामने शर्मिला टैगोर को जड़ा थप्पड़? जानें क्या थी वजह
दरअसल, यह घटना फिल्म 'हमसाया' के सेट की है, जो साल 1968 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर लीड रोल में नजर आई थीं और साथ में जॉय मुखर्जी थे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने तक शर्मिला टैगोर और माला सिन्हा काफी अच्छी दोस्त थीं। दोनों के बीच काफी बनती थी, लेकिन जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ रही थी वैसे-वैसे दोनों अभिनेत्रियों के बीद टकराव होने लगा था।
Vivaad Bollywood Ke: जब ऐश्वर्या की वजह से सलमान के निशाने पर आए विवेक ओबेरॉय, बर्बाद हो गया था एक्टर का करियर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शर्मिला टैगोर और माला सिन्हा के बीच फिल्म के डायलॉग, गाने, कॉस्टयूम से लेकर सेट पर जल्दी पहुंचने तक को लेकर होड़ मची रहती थी, जिस वजह से जॉय मुखर्जी की कोशिश रहती थी कि वह दोनों को एक-दूसरे से दूर ही रखे। हालांकि, जॉय मुखर्जी हर बार ऐसा नहीं कर पाते थे। जब भी किसी सीन में दोनों अभिनेत्रियों की जरूरत होती थी तब दोनों का आमना सामना होता था और किसी न किसी वजह से दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हो जाती थी।
Vivaad Bollywood Ke: एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती थीं श्रीदेवी और जया प्रदा, फिर यूं बनी थी बात
लेकिन एक दिन माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि माला सिन्हा ने शर्मिला टैगोर को थप्पड़ जड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर के बीच किसी बात पर बहस हो गई थी और दोनों के बीच की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि माला सिन्हा ने शर्मिला टैगोर को जोरदार थप्पड़ मार दिया। यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि वहां मौजूद सब लोग सिर्फ देखते रह गए। कहा तो ये भी जाता है कि माला सिन्हा और शर्मिला के बीच हाथापाई ही नहीं गाली-गलौज तक हो गई थी। हालांकि, इस विवाद में कितनी सच्चाई है यह तो माला सिन्हा और शर्मिला टैगोर ही जानते हैं।