{"_id":"62f470f697930f660157a29f","slug":"wednesday-box-office-report-bimbisara-sita-ramam-vikrant-rona-collection-laal-singh-chaddha-raksha-bandhan","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office Report: ‘सीता रामम’- ‘बिम्बिसार’ में किसने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी? ‘विक्रांत रोणा’ का ऐसा रहा हाल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Box Office Report: ‘सीता रामम’- ‘बिम्बिसार’ में किसने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी? ‘विक्रांत रोणा’ का ऐसा रहा हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Thu, 11 Aug 2022 08:38 AM IST
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में कमाल दिखा रही हैं, तो बॉलीवुड की फिल्मों का हाल-बेहाल है। बीते हफ्ते सिनेमाघरों में बॉलीवुड की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में साउथ की दो फिल्मों के बीच ही टक्कर देखने को मिल रही है। एक ओर मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की पैन इंडिया फिल्म 'सीता रामम' है, तो दूसरी ओर नंदमुरी कल्याण राम की तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म 'बिम्बिसार' है। इन दोनों फिल्मों की रिलीज से किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत रोणा' को झटका लगा है, तो 'एक विलेन रिटर्न्स' भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि कमाई के मामले में किस फिल्म में बाजी मारी है।
Trending Videos
2 of 6
सीता रामम
- फोटो : सोशल मीडिया
सीता रामम
दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सीता रामम' शुरुआत से ही चर्चा का विषय बनी हुई थी। राम और सीता की खूबसूरत लव स्टोरी को दर्शकों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। है। हनु राघवपुडी के निर्देशन में बनी 'सीता रामम' को हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज किया गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को 2.70 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म की अब तक की कमाई 25.15 करोड़ रुपये हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
बिम्बिसार
- फोटो : सोशल मीडिया
बिम्बिसार
नंदमुरी कल्याण राम की 'बिम्बिसार' सिर्फ तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है और 'सीता रामम' को कड़ी टक्कर दे रही है। फिल्म की कुल कमाई 'सीता रामम' से ज्यादा हो गई है। हालांकि बुधवार को 'सीता रामम' ने 'बिम्बिसार' से ज्यादा कलेक्शन किया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'बिम्बिसार' ने बुधवार को 2.30 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म की कुल कमाई 32.10 करोड़ रुपये हो गई है।
4 of 6
विक्रांत रोणा
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विक्रांत रोणा
कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप की पैन इंडिया फिल्म 'विक्रांत रोणा' की रिलीज को दूसरा हफ्ता चल रहा है। फिल्म में किच्चा सुदीप के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आई हैं। फिल्म ने बुधवार को 9 लाख रुपये का कारोबार किया है और अब तक की कुल कमाई 75.75 रुपये हो गई है। 'बिम्बिसार' और 'सीता रामम' की रिलीज का 'विक्रांत रोणा' पर असर देखने को मिल रहा है।
विज्ञापन
5 of 6
एक विलेन रिटर्न्स
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
एक विलेन रिटर्न्स
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'एक विलेन रिटर्न्स' 2104 में आई 'एक विलेन' की अगली किस्त है। फिल्म में जॉन अब्राहिम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ने अभी तक 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।