अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन इसका लेटेस्ट एपिसोड जारी किया गया, जिसका शीर्षक 'माचो मिथ्स एंड मॉडर्न मेन' है। इस दौरान नव्या ने अपनी मां श्वेता बच्चन, भाई अगस्त्य नंदा और दादी जया बच्चन के साथ पुरुषों और टॉक्सिसिटी पर चर्चा की। हालांकि, जब नव्या ने महिलाओं के स्वतंत्र महसूस करने और डेट पर खाने के लिए भुगतान करने की इच्छा का विषय उठाया, तो जया ने इसे बेवकूफी करार दे दिया। दिग्गज अभिनेत्री का बयान जबरदस्त सुर्खियों में है।
What The Hell Navya 2: डेट पर बिल भुगतान करने वाली लड़कियां होती हैं बेवकूफ, जया बच्चन के बयान ने बढ़ाई हलचल
नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके लेटेस्ट एपिसोड में जया बच्चन बड़ा बयान देकर हेडलाइंस का हिस्सा बन गई हैं।
पॉडकास्ट में नव्या समझा रही थीं कि महिलाएं आज बेहद सशक्त हो गई हैं और स्वतंत्र रूप से काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'उदाहरण के लिए आज अगर आप किसी लड़की को डेट पर ले जाते हैं और भुगतान करने की पेशकश करते हैं, तो कुछ इससे नाराज हो जाती हैं क्योंकि महिलाएं अब महसूस करती हैं कि वे समान हैं...' लेकिन इससे पहले की नव्या अपनी बात पूरी कर पातीं उन्हें उनकी दादी जया बच्चन बीच में ही काट देती हैं।
जया बच्चन चिल्लाकर कहती हैं, 'वे महिलाएं कितनी बेवकूफ हैं। आपको पुरुषों को भुगतान करने देना चाहिए।' हालांकि, इस पर अगस्त्य नंदा की सोच थोड़ी अलग थी। उन्होंने कहा, 'अगर आप कहना चाहते हैं कि मुझे इस भोजन के लिए भुगतान करना अच्छा लगेगा तो इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि आप कुछ अच्छा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि मैं लड़का हूं तो मैं ही भुगतान करूंगा।'
Crakk Review: फिर एक्शन में हीरो और एक्टिंग में जीरो निकले जामवाल, सिनेमा लवर्स डे पर दर्शकों को किया निराश
इसके बाद नव्या अपनी दादी और मां से सवाल करती हैं कि उन्होंने अपने दौर में और इस दौर में पुरुषों में क्या बदलाव देखा है? इस पर श्वेता बच्चन ने कहा, 'हमारे समय में हमेशा से यह माना जाता था कि एक पुरुष को मजबूत होना चाहिए और चुप रहना चाहिए। यहां तक कि जब आप डेटिंग कर रहे हैं, तो भी आप लड़के का इंतजार करो। वही आपके पास आएगा और प्रपोज करेगा।'
Article 370 Review: अदाकारी की चुनौती पर खरी उतरीं यामी और प्रियामणि, अहम विषय पर बनी संवेदनशील फिल्म
जया बच्चन ने कहा, 'बेहतर होगा कि पुरुष ही पहले प्रपोज करें। वरना, मुझे तो बहुत अजीब लगेगा।' जया बच्चन का यह बयान जबरदस्त सुर्खियों में है। वहीं, पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 को लोग काफी सराह रहे हैं। नव्या अपने शो के नए सीजन में अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ प्यार और शादी जैसे मुद्दों पर खुलकर बातें करती नजर आ रही हैं।
Pawan Singh-Jyoti: टूटने से बचा पवन सिंह और ज्योति का घर, पावर स्टार की पत्नी ने फैंस से साझा की खुशखबरी