{"_id":"687650d2f8c9d1ace30c6147","slug":"who-is-archana-puran-singh-son-aaryamann-girlfriend-the-kerala-story-and-vikram-vedha-actress-yogita-bihani-2025-07-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Who Is Yogita Bihani: कौन हैं अर्चना पूरन सिंह के बेटे की गर्लफ्रेंड, बॉलीवुड को दे चुकी हैं 300 करोड़ी फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Who Is Yogita Bihani: कौन हैं अर्चना पूरन सिंह के बेटे की गर्लफ्रेंड, बॉलीवुड को दे चुकी हैं 300 करोड़ी फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 15 Jul 2025 06:48 PM IST
सार
Aaryamann Sethi Dating Yogita Bihani: अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बेटे व सिंगर आर्यमान सेठी ने हाल ही में अपने गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी यूट्यूब चैनल पर व्लॉग के जरिए बताया कि वे योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं। कौन हैं योगिता बिहानी? जानिए
सिंगर आर्यमान सेठी ने हाल ही में अपनी डेटिंग लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ साझा की है। वे अभिनेत्री और मॉडल योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं। इसका खुलासा उन्होंने अपने हालिया व्लॉग के जरिए किया है। बता दें कि सिंगर आर्यमान, चर्चित अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह और एक्टर परमीत सेठी के बेटे हैं। जानते हैं उनकी गर्लफ्रेंड योगिता के बारे में...
Trending Videos
2 of 5
गर्लफ्रेंड योगिता के साथ आर्यमान
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
राजस्थान के मारवाड़ी परिवार में हुआ जन्म
योगिता बिहानी भी इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा हैं। उनका एक्टिंग सफर छोटे पर्दे से शुरू हुआ और अब वे बड़े पर्दे की चर्चित एक्ट्रेस बन चुकी हैं। साल 2023 में योगिता 300 करोड़ी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा रही हैं। योगिता बिहानी राजस्थान से आती हैं। उनका जन्म 07 अगस्त 1995 को बीकानेर के मारवाड़ी परिवार में हुआ। उनकी परवरिश और पढ़ाई दिल्ली में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
योगिता बिहानी
- फोटो : इंस्टाग्राम
साल 2017 में शुरू किया अभिनय का सफर
योगिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की। इसके बाद वे फरीदाबाद में एक रेडफूडी स्टार्टअप से जुड़ गईं और 2016 तक काम किया है। योगिता ने साल 2017 में अपनी अभिनय पारी शुरू की। इसकी शुरुआत टेलीविजन से हुई। योगिता ने मुंबई जाकर कुछ वक्त सेल्स और मार्केटिंग कोऑर्डिनेटर के रूप में काम किया। फिर कुछ वक्त मॉडलिंग की। उन्हें पहली बार साल 2017 में टीवी पर ब्राडकास्ट हुए फूड शो Femme Foodies में बतौर प्रतिभागी देखा गया। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सलमान खान के शो से खुली किस्मत
इस बीच योगिता को सलमान खान के शो 'दस का दम' में एक कॉन्टेस्टेंट के रूप में देखा गया। 'दस का दम' के बाद उन्हें टीवी शो के ऑफर मिलने लगे। योगिता बिहानी ने साल 2018 में एकता कपूर के रोमांटिक शो 'दिल ही तो है' से सीरियल में में काम की शुरुआत की। इसमें वे पलक शर्मा के रूप में नजर आईं। इसके अलावा उन्हें 'कवच महाशिवरात्री' जैसे टीवी शो में भी देखा गया। हालांकि, छोटे पर्दे से उन्हें वह पहचान नहीं मिल रही थी। टीवी शो के बाद योगिता को 'एके वर्सेज एके' (AK vs AK)' और 'विक्रम वेधा जैसी फिल्मों में भी देखा गया। मगर, योगिता को असली पहचान साल 2023 में आई फिल्म 'द केरल स्टोरी' से मिली।
'द केरल स्टोरी' से मिली लोकप्रियता
फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा लीड रोल में नजर आईं। वहीं, योगिता बिहानी ने निमा की भूमिका अदा की। इस फिल्म के जरिए उन्हें वह सफलता और लोकप्रियता मिली, जिसके लिए वे इतने वर्षों से संघर्ष कर रही थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 241.74 करोड़ रुपये है। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 302 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।