Yasin Malik Arrest: आतंकवाद के मुद्दे को बड़ी सटीकता से दिखाती हैं ये फिल्में, देखकर होंगे खौफ से रूबरू
फिल्म का नाम- 'ए वेडनसडे'
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2006 के मुंबई ट्रेन बम धमाकों पर आधारित है। फिल्म में बड़े शानदार तरीके के दिखाया गया कि कैसे एक आम आदमी, जब किसी से भी बदला लेने की ठान लेता है तो वह कुछ भी कर सकता है। फिल्म में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह ने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीता था। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह एक कॉमन मैन और अनुपम खेर पुलिस कमिश्नर के रूप में नजर आए हैं। नीरज पांडे को इस फिल्म में अपने निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।
फिल्म का नाम- 'द अटैक्स ऑफ 26/11'
साल 2013 में आई राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म भारत के इतिहास में सबसे बड़े आतंकवादी हमले पर आधारित है। यह फिल्म साल 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमलों से प्रेरित थी। फिल्म में संजीव जायसवाल ने आतंकवादी अजमल कसाब की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अभिनेता नाना पाटेकर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में थें।
फिल्म का नाम- 'ब्लैक फ्राइडे'
बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' साल 1993 में हुए मुंबई हमलों की कहानी दिखाती है। उस साल मुंबई शहर लगातार हुए बम धमाकों से दहल गया था। इन धमाकों में लगभग 300 लोगों की मौत हुई थी। फिल्म में लोगों के दर्द और परेशानियों को बखूबी दिखाया गया है। इस फिल्म की नेशनल लेवल के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी खूब सराहना हुई थी।
फिल्म का नाम- 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
साल 2019 में आई 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' भी सच्ची घटना पर आधारित है। कश्मीर के उरी में आर्मी बेस कैंप पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें हमारे 19 जवान शहीद हो गए थे। फिल्म में इस हमले और उसके बाद भारत द्वारा किए गए पलटवार को दिखाया गया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिका में थे।