एक्शन से भरपूर बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वीकएंड पर दर्शकों ने भी अपनी मौजूदगी से थिएटर्स में चार चांद लगाया है और हर फिल्म को वीकएंड से काफी उम्मीदें होती है क्योंकि छुट्टी के दिन ही दर्शक भारी तादाद में सिनेमाघरों में पहुंचते हैं और टिकट खिड़की पर अच्छी खासी भीड़ भी इकट्ठा होती है। इस समय सिनेमाघरों में अक्षय और टाइगर की फिल्म के अलावा मैदान और क्रू भी लगी हुई है तो आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म का कैसा प्रदर्शन रहा है...
Box Office Collection: बड़े मियां छोटे मियां का शानदार प्रदर्शन जारी, पटरी पर आई मैदान, क्रू की पकड़ बरकरार
निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है। फिल्म में अक्षय का अभिनय हमेशा की तरह दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है।
बड़े मियां छोटे मियां के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने फिल्म ने तीसरे दिन 5.55 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 28.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है हालांकि, फिल्म के कलेक्शन को देखकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' स्पोर्ट्स ड्रामा फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की यात्रा को दर्शाने वाली एक बायोपिक है। फिल्म 'मैदान' में अभिनेता अजय देवगन ने एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई है। फिल्म ईद मौके पर दर्शकों को जुटाने में कुछ खास सफल नहीं हुई है। मैदान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 4.02 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक कुल 14.12 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है
क्रू
29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की अदाकारी लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रही है। क्रू ने 16वें दिन 1.16 करोड़ रुपये की कमाई की है, फिल्म ने अब तक 66.89 रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, बाइक से आए दो शूटर्स ने चलाई गोलियां, बढ़ाई गई सुरक्षा