{"_id":"6470ad75fad56d45df04fbbb","slug":"chinmayi-sripaada-slams-kamal-haasan-for-his-silence-on-me-too-movement-sona-mohapatra-supports-singer-2023-05-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Chinmayi: 'मी टू पर चुप्पी और...', चिन्मयी श्रीपदा ने कमल हासन पर साधा निशाना, समर्थन में आईं सोना मोहपात्रा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Chinmayi: 'मी टू पर चुप्पी और...', चिन्मयी श्रीपदा ने कमल हासन पर साधा निशाना, समर्थन में आईं सोना मोहपात्रा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Fri, 26 May 2023 06:30 PM IST
सार
कमल हासन के जरिए पहलवानों को समर्थन दिए जाने पर चिन्मयी श्रीपदा भड़क उठी हैं। गायिका ने ट्वीट कर सुपरस्टार पर निशाना साधा है, जिसे लेकर सोना मोहपात्रा उनका समर्थन करती नजर आई हैं।
विज्ञापन

चिन्मयी श्रीपदा-कमल हासन-सोना मोहपात्रा
- फोटो : सोशल मीडिया

तमिल इंडस्ट्री में मी टू मूवमेंट को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने वालीं गायिका चिन्मयी श्रीपदा एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। श्रीपदा ने इस बार साउथ सुपरस्टार कमल हासन पर निशाना साधा है, जिसमें उन्हें सिंगर सोना मोहपात्रा का भी समर्थन मिल गया है। दरअसल, कमल हासन ने हाल ही में धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन किया, जिसे देखकर चिन्मयी श्रीपदा आग-बबूला हो गईं और उन्होंने सुपरस्टार से पूछ दिया कि वह साउथ इंडस्ट्री में व्याप्त मी टू मूवमेंट के दौरान क्यों चुप थे।
Trending Videos

चिन्मयी श्रीपदा
- फोटो : सोशल मीडिया
मी टू मूवमेंट में बढ़-चढकर हिस्सा लेने वालीं गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने शुक्रवार को कमल हासन की ओर से पहलवानों के प्रदर्शन को दिए समर्थन पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, 'पांच साल से तमिलनाडु की एक सिंगर बैन है, क्योंकि उसने यौन शोषण करने वाले का खुलासा किया था। तब किसी ने कुछ भी नहीं बोला। कोई महिला सुरक्षा पर बात करने वाले किसी नेता पर विश्वास कैसे करे, जब वे अपनी नाक के नीचे हो रहे उत्पीड़न को नजर अंदाज कर रहे हों।'
विज्ञापन
विज्ञापन

चिन्मयी श्रीपदा
- फोटो : सोशल मीडिया
चिन्मयी श्रीपदा ने यह भी आशंका जताई कि अब कमल हासन के फॉलोअर्स उन्हें ऑनलाइन ट्रोल करना और गालियां देना शुरू कर देंगे। गायिका ने कहा कि वह एक्चुअल फॉर्मल वर्क बैन की जंग लड़ रही हैं। श्रीपदा ने अपने अगले ट्वीट में जोड़ा, 'कहने की जरूरत नहीं है कि बहुत ज्यादा गुस्सा है। शक्तिशाली का नाम लेने वाली महिलाओं को शर्मिंदा करने के लिए प्लेबुक छेड़छाड़ करने वाले बिल्कुल एक जैसे हैं।'
Cruise Drug Bust Bribery Case: सैम डिसूजा की बढ़ीं मुश्किलें, बॉम्बे HC ने अंतरिम संरक्षण देने से किया इनकार
5 years of a singer in Tamilnadu being banned for naming a molester right in front of their eyes and not a pip about it since the poettu has their respect.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) May 25, 2023
How does one trust politicians who speak for women’s safety while they ignore harassment right under their noses?
Just.… https://t.co/RLrQiuPlgT
Cruise Drug Bust Bribery Case: सैम डिसूजा की बढ़ीं मुश्किलें, बॉम्बे HC ने अंतरिम संरक्षण देने से किया इनकार

चिन्मयी श्रीपदा-सोना मोहपात्रा
- फोटो : सोशल मीडिया
चिन्मयी श्रीपदा के इस बयान पर उन्हें सिंगर सोना मोहपात्रा का समर्थन मिल गया है। सोना ने चिन्मयी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं आपको प्यार, लड़ाई का जज्बा और ताकत भेज रही हूं। लानत है उन मंदबुद्धियों पर जो आपको आजमाते और शर्मसार करते हैं।'
Asur 2 Trailer: 'असुर' एक बार फिर खेलेगा मौत का तांडव, दूसरे सीजन में दोगुना खौफनाक होगा मंजर
Dearest @Chinmayi , sending love, healing, fighting spirit & strength , STRENGTH to you , today & always . To hell with the dim-wits who try & shame you. https://t.co/iBiHG8e302
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) May 26, 2023
Asur 2 Trailer: 'असुर' एक बार फिर खेलेगा मौत का तांडव, दूसरे सीजन में दोगुना खौफनाक होगा मंजर
विज्ञापन

चिन्मयी श्रीपदा
- फोटो : सोशल मीडिया
चिन्मयी श्रीपदा की बात करें तो उन्होंने वर्ष 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान तमिल गीतकार वैरामुत्तु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वैरामुत्तु के अलावा उन्होंने कई और नामचीन हस्तियों के भी नाम लिए थे। इन आरोपों की प्रतिक्रिया में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने चिन्मयी पर गैर-पेशेवर हरकत का आरोप मढ़ते हुए उन्हें इंडस्ट्री से बैन कर दिया था। उस वक्त सामंथा रुथ प्रभु, चिन्मयी श्रीपदा के समर्थन में आई थीं।