Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Films controversy kriti sanon do patti Hamare Baarah OMG The Kerala Story adipurush Annapoorani PK Padmaavat
{"_id":"673e1c2c901645933c0fa35c","slug":"films-controversy-kriti-sanon-do-patti-hamare-baarah-omg-the-kerala-story-adipurush-annapoorani-pk-padmaavat-2024-11-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Films: 'दो पत्ती' से पहले इन फिल्मों पर हुआ विवाद, किसी पर दर्ज हुए केस तो किसी पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Films: 'दो पत्ती' से पहले इन फिल्मों पर हुआ विवाद, किसी पर दर्ज हुए केस तो किसी पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Wed, 20 Nov 2024 10:58 PM IST
सार
'दो पत्ती' के एक संवाद पर जमकर बवाल हो रहा है। इससे पहले भी कई फिल्मों के संवादों और दृश्यों पर विवाद चुके हैं। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में
ओटीटी प्लेटफार्म पर नेटफ्लिक्स पर चल रही फिल्म दो पत्ती में हुड्डा शब्द से जोड़कर आपत्तिजनक संवाद किया गया है, जिससे हुड्डा खाप की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे में पुलिस थाने में फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज कराए गए हैं। शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र हुड्डा ने गुरुग्राम स्थित राजेंद्र पार्क थाने में दी है। इस फिल्म पर काफी विवाद हो रहा है। हालांकि, इससे पहले ही कई फिल्मों पर विवाद हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं, उन फिल्मों के बारे में, जिन पर विवादित संवादों और दृश्यों के कारण केस भी दर्ज हुए।
Trending Videos
2 of 6
आदिपुरुष
- फोटो : इंस्टाग्राम
आदिपुरुष
इस लिस्ट में अगला नंबर आदिपुरुष का है। प्रभास अभिनीत फिल्म आदिपुरुष का जबसे टीजर रिलीज हुआ, तब से फिल्म चर्चा का विषय बनी और इस पर विवाद शुरू हो गया था। कभी इस फिल्म के टीजर पर सवाल उठाए गए तो कभी इस फिल्म के कलाकारों के लुक पर। इस फिल्म पर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लग चुका है। फिल्म की रिलीज के बाद इसके दृश्य और विवादित संवादों पर भी खूब बवाल हुआ था। 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली यह फिक्स बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
पीके
- फोटो : इंस्टाग्राम
पीके
2014 में आई आमिर खान की फिल्म पीके सुपर हिट हुई थी। इस फिल्म में आमिर ने एक एलियन की भूमिका निभाई थी, जो शोध के लिए पृथ्वी पर आता है। भारत आकर उसे धर्म के नाम पर बहुत सारे अंधविश्वास का सामना करने को मिलता है। इस फिल्म ने सभी धर्मों के अंधविश्वासों पर सवाल खड़ा किया था, लेकिन इस फिल्म को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से बहुत विरोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनका कहना था कि यह फिल्म हिंदू धर्म की विरोधी है।
4 of 6
ओएमजी
- फोटो : यूट्यब
ओएमजी
2014 में आई फिल्म ओएमजी के मुख्य कलाकार कांजी लालजी मेहता यानी परेश रावल का किरदार एक नास्तिक था, जो भगवान पर बिल्कुल भरोसा नहीं करता था। यहां तक कि उसने अपने नुकसान के लिए भगवान पर मुकदमा ही ठोक दिया। इस फिल्म में भी अंधविश्वास और धर्म के झूठे ठेकेदारों के खिलाफ आवाज उठाई थी। जाहिर सी बात है कि इसने भी लोगों की धार्मिक भावना को आहत किया। यहां तक कि यह फिल्म यूएई में बैन कर दी गई थी।
विज्ञापन
5 of 6
द केरल स्टोरी
- फोटो : इंस्टाग्राम
द केरल स्टोरी
फिल्म द केरल स्टोरी भी इस लिस्ट में शामिल है। इस पर भी जमकर विवाद हुआ था और कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किए गए, जो हिंसक भी साबित हुए। फिल्म की कहानी थी कि कैसे कई करोड़ लड़कियों को इस्लाम में कुबूल करवाया गया और उन्हें आतंकवादी संगठन की गतिविधियों में शामिल किया गया। फिल्म में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में थीं। कई संगठन ने फिल्म का यह कहते हुए विरोध किया कि इसमें इस्लाम धर्म को गलत तरीके से पेश किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।