शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो नई फिल्में, 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' रिलीज हुईं। उससे पहले सिनेमाघरों में पहले से 'योद्धा', 'शैतान' और 'आर्टिकल 370' जैसी फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए लगी हुई हैं। कुल मिलाकर रंगो के पर्व होली से पूर्व पड़े वीकएंड में दर्शकों के मनोरंजन का भरपूर इंतजाम है। शुक्रवार को रिलीज हुईं दोनों फिल्मों सहित, बाकी ने कैसा प्रदर्शन किया, आइए जानते हैं...
Friday Box Office: 'मडगांव एक्सप्रेस' नहीं पकड़ पाई रफ्तार, 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का पहले दिन रहा ऐसा हाल
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में शामिल विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका अदा की है। इसके अलावा फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने निभाई है। इस फिल्म के लिए रणदीप ने जीतोड़ मेहनत करते हुए गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया। फिल्म देखने पहुंचे दर्शक उनके अभिनय के मुरीद हो गए हैं। कमाई की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक ओपनिंग डे पर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ने 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Swatantrya Veer Savarkar Review: रणदीप हुड्डा की नई सिनेमाई क्रांति, देखिए किसने ‘मार दी’ सावरकर की कहानी
22 मार्च को कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी 'मडगांव एक्सप्रेस' भी रिलीज हुई। दिव्येंदु , प्रतीक गांधी , अविनाश तिवारी , नोरा फतेही , उपेंद्र लिमये और छाया कदम जैसे सितारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ती नजर नहीं आई। कुणाल ने इस फिल्म के जरिए निर्देशन में डेब्यू किया है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक इसने 1.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Madgaon Express Review: दिव्येंदु ने फिर किया ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ वाला काम, जानिए कौन बना कॉमेडियन नंबर वन
अजय देवगन और माधवन की 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों से प्यार मिल रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म शतक जड़ चुकी है। पहले सप्ताह फिल्म ने 79.75 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे सप्ताह 34.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुक्रवार यानि 15वें दिन इस फिल्म ने करीब 2.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। टोटल कलेक्शन 116.65 करोड़ रुपये हो चला है।
सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा , राशि खन्ना और दिशा पाटनी अभिनती फिल्म 'योद्धा' औसत प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती तीन दिन ठीक-ठाक प्रदर्शन करने के बाद इसकी कमाई लगातार गिर रही है। पहले सप्ताह फिल्म का कलेक्शन 25.25 करोड़ रुपये रहा। आठवें दिन 'योद्धा' की कमाई एक करोड़ रुपये रही है।फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 26.25 करोड़ रुपये हो गया है।
Yodha Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा बन ही गए बॉक्स ऑफिस के ‘योद्धा’, सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा का शानदार डेब्यू